अरियरी थाना क्षेत्र के एफनी गांव में तालाब में डूबने से 65 वर्षीय भूषण प्रसाद की मौत हो गई। वह गांव के स्कूल के पास अपने बगीचे में काम कर रहे थे। उसी समय पानी टंकी के पास छज्जा लगाए भौरे ने उन पर हमला कर दिया। जान बचाने के लिए वह पास के तालाब में कूद गए। तालाब में गहरा गड्ढा था। वह उसमें डूब गए। आसपास के लोगों ने उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। अचानक हुई इस घटना से गांव में शोक है। परिजन सदमे में हैं।
शेखपुरा
April 18, 2025
भौरे से बचने तालाब में कूदा, डूबने से मौ-त
अरियरी थाना क्षेत्र के एफनी गांव में तालाब में डूबने से 65 वर्षीय भूषण प्रसाद की मौत हो गई। वह...
Tags:
Sheikhpura News
Mahuaa News
Author at mahuaanews.com