कैमरा गांव में पैक्स अध्यक्ष को दी गई जान से मारने की धमकी, हथियार लेकर आए थे हमलावर
शेखपुरा के कैमरा गांव में एकरामा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी दी गई। तीन अज्ञात हथियारबंद लोग भी घटनास्थल पर मौजूद थे। पीड़ित ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। अरियरी थाना में मामला दर्ज कराने की मांग।

एकरामा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष एवं पूर्व मुखिया पिंकू कुमार को मंगलवार सुबह जान से मारने की धमकी दी गई। घटना कैमरा गांव की है, जहां पिंकू कुमार अपने दालान पर बैठे थे। तभी गांव के ही निरंजन कुमार और कृष्णा कुमारी अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ वहां पहुंचे और बिना किसी कारण के गाली-गलौज करने लगे।
पिंकू कुमार के अनुसार, जब उन्होंने इसका कारण पूछा तो आरोपियों ने खुलेआम कहा कि वे उनकी हत्या करवा देंगे। साथ ही उनके तीन अज्ञात साथी पास के बगीचे में हथियार के साथ छिपे बैठे थे, जिन्हें आवाज देकर बुलाया जा रहा था। डर के कारण पिंकू कुमार अपने घर में घुस गए।
घटना की सूचना तुरंत 112 पर कॉल कर दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित ने बताया कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से जुड़े हुए हैं, जिससे पूरे गांव में भय का माहौल है।
पीड़ित ने अरियरी थाना में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की आवेदन दिया है और अपनी जान को खतरा बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।