साढ़े 4 साल में विजय सम्राट ने बदल दी विधानसभा की तस्वीर, विधायक बोले; चुनावी वायदा को पूरा करने के लिए कृत संकल्पित
विधायक विजय सम्राट ने कहा कि वे विधानसभा में लगातार क्षेत्र के विकास की आवाज उठा रहे हैं और आगे भी उठाते रहेंगे। उन्होंने बताया कि शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में पुल निर्माण के लिए सरकार से मांग की है।

राजद विधायक विजय सम्राट ने कहा कि उनके कार्यकाल में शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में जितना विकास हुआ, उतना पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और मूलभूत सुविधाओं के क्षेत्र में कई काम किए। उनका दावा है कि हर क्षेत्र में जनता की भलाई के लिए काम किया।
विधायक ने कहा कि चुनाव से पहले जो वादे किए थे, उन्हें निभाया है। अब वे धरातल पर दिख रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जो कार्य बचे हैं, उन्हें वित्तीय वर्ष 2025-26 में पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता मालिक के आशीर्वाद से ही यह सब संभव हुआ। जनता के विश्वास से ही उन्हें काम करने की ऊर्जा मिलती है।
इनमें घाटकुसुम्भा के भदौंसी-कोड़ीहारी नदी में प्रीतमकोण के पास पुल निर्माण, सहरा मोड़ से घाटकुसुम्भा पथ में गदबदिया गांव के पास पुल निर्माण, पुरैना-घाटकुसुम्भा पथ से वृंदावन पथ में पुल निर्माण, आलापुर से आलापुर मुशहरी के बीच पुल निर्माण, गुरेरा-बटौरा पथ से सहरा में पुल निर्माण शामिल है।
इसके अलावा शेखपुरा-सुमका पथ से बरसा मध्य विद्यालय में पुल निर्माण, कोयन्दा और अकबरपुर के बीच कोड़ीहारी नदी पर पुल निर्माण, चेवाड़ा-एकाढ़ा-लोहान पथ में छठियारा के पास पुल निर्माण, लोहान-एकाढ़ा पथ में भुसरी गांव के पास पुल निर्माण, वंशीपुर महादलित टोला के पास नाटी नदी पर पुल निर्माण, बहुआरा-चेवाड़ा के बीच पुल निर्माण, शेखपुरा-सिकन्दरा पथ से गडुआ जाने वाली सड़क पर पुल निर्माण और धनौल मुशहरी से करिहो पथ में रतोईया नदी पर पुल निर्माण की मांग की गई है।
विधायक ने कहा कि वे शेखपुरा के विकास के लिए हमेशा तत्पर थे, हैं और रहेंगे।