Crime : शेखपुरा में गैंगस्टर स्टाइल अपहरण – पेट्रोल खत्म हुआ, जिंदगी बच गई!
चार हथियारबंद बदमाशों ने एक ग्रामीण चिकित्सक डॉ. मनोज रजक को कार में जबरन अगवा कर लिया। लेकिन फिल्मी मोड़ तब आया जब अपहरणकर्ताओं की कार का पेट्रोल खत्म हो गया और उन्हें डॉक्टर को वहीं छोड़कर भागना पड़ा। पुलिस ने कार बरामद कर ली है और मामले की छानबीन में जुट गई है। इस वीडियो में जानिए पूरी घटना, डॉक्टर का बयान और पुलिस की जांच की दिशा।

शेखपुरा: रविवार सुबह शेखपुरा जिले के आढ़ा रोड पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब हथियारबंद बदमाशों ने एक ग्रामीण चिकित्सक को फिल्मी अंदाज में अगवा कर लिया। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था — बदमाशों की कार का तेल खत्म हो गया और मौके की नजाकत को भांपते हुए वो डॉक्टर को वहीं छोड़कर भाग निकले।
Sheikhpura : राजनीति से अलग… अब पर्यावरण की सेवा में रालोमो!
घटना सुबह करीब 8 बजे की है। अरियरी मिडिल स्कूल के पास बाइक से क्लिनिक जा रहे गोहदा गांव के डॉक्टर मनोज रजक को चार हथियारबंद अपहरणकर्ताओं ने रोक लिया। डॉक्टर के अनुसार, बदमाशों ने पहले पेट्रोल पंप का रास्ता पूछकर बात में उलझाया और फिर सिर पर पिस्तौल की बट से वार कर बाइक से गिरा दिया। इसके बाद जबरन उन्हें कार में बैठाकर शेखपुरा की ओर रवाना हुए।
Sheikhpura : 6 गोलियां, 3 खोखे, 1 लाश ? शेखपुरा में जमीन विवाद ने ली तीसरी जान!
पनसल्ला के पास अचानक कार बंद हो गई। इसी बीच, वहां से गुजर रहे एक दंपत्ति की नजर कार में हो रही मारपीट पर पड़ी। जब वे पास पहुंचे, तो चारों बदमाश डॉक्टर को घायल अवस्था में छोड़कर पंधर खंधा की ओर पैदल फरार हो गए।
शेखपुरा में BJP का चुनावी शंखनाद: ‘बूथ जीतो, चुनाव जीतो’ का मंत्र
डॉक्टर को तत्काल सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने पीड़ित डॉक्टर का फर्द बयान दर्ज कर लिया है और घटनास्थल से बरामद टाटा इंडिगो कार (नंबर: JH 01 AP 2685) को जब्त कर लिया है। कार से डॉक्टर का मोबाइल फोन और देशी शराब का पाउच भी मिला है।
अबकी बार शेखपुरा भाजपा के नाम’— रेशमा भारती ने भरी हुंकार
एसपी ने क्या कहा?
शेखपुरा एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दुश्मनी की बात सामने आ रही है। डॉक्टर ने अपने बयान में बताया कि मारपीट के दौरान एक बदमाश कह रहा था – “तेरे कारण मेरे परिवार की जान गई है”। इससे प्रतीत होता है कि संभवतः इलाज के दौरान किसी की मृत्यु के चलते यह बदला लिया गया हो।
शेखपुरा पहुंचे राज्यसभा सांसद, रेशमा भारती ने चुनावी राजनीति पर की चर्चा
एसपी ने बताया कि पुलिस अब डॉक्टर द्वारा पूर्व में किए गए इलाज और किसी संभावित मरीज की मौत के रिकॉर्ड को खंगाल रही है। इसके साथ ही टेक्निकल सेल को एक्टिव कर घटनास्थल के मोबाइल टावर डेटा की जांच भी शुरू कर दी गई है।
Bhagalpur : बोल्डर थे या बबलगम? गंगा के सामने बिखर गया 6 करोड़ का दंभ!
कार का मालिक कौन?
जांच में पता चला है कि अपहरण में प्रयुक्त कार रांची निवासी मुकेश के नाम रजिस्टर्ड है। अब पुलिस इस कड़ी को पकड़कर बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
रात में अस्पताल पहुंचीं रेशमा भारती, मरीजों से जानी हालचाल
एफआईआर दर्ज, बदमाशों की तलाश जारी
महुली थाना में पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण, मारपीट और आपराधिक साजिश के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।