क्राइमशेखपुरा
Trending

फर्जी लोन दिलाने के नाम पर QR कोड से ठगी, एक गिरफ्तार

ऑपरेशन साइबर प्रहार के तहत शेखपुरा पुलिस ने फर्जी फाइनेंस कंपनियों के नाम पर ठगी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी टोनु कुमार ग्राम गंगटी, थाना केवटी का रहने वाला है। वह फर्जी सिम का उपयोग कर फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर अलखेर, बजाज फिनांस और अन्य फर्जी फाइनेंस कंपनियों के नाम से लोन दिलाने का झांसा देता था। प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर QR कोड भेजकर लोगों से पैसे ठगता था।

ऑपरेशन साइबर प्रहार के तहत शेखपुरा पुलिस ने फर्जी फाइनेंस कंपनियों के नाम पर ठगी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी टोनु कुमार, उम्र 22 वर्ष, पिता नागो राउत, ग्राम गंगटी, थाना केवटी का रहने वाला है। वह फर्जी सिम का उपयोग कर फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर अलखेर, बजाज फाइनेंस और अन्य फर्जी फाइनेंस कंपनियों के नाम से लोन दिलाने का झांसा देता था। प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर QR कोड भेजकर लोगों से पैसे ठगता था।

शुक्रवार को शाम करीब 5 बजे पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम) ज्योति कुमारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। टीम जैसे ही गंगटी गांव के तालाब के पास देवी स्थान के पास पहुंची, आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस बल की मदद से उसे पकड़ लिया गया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी के पास से दो मोबाइल जब्त किए गए। एक ब्लू रंग का विवो कंपनी का मोबाइल, मॉडल और दूसरा उजले रंग का रियलमी कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ।

शेखपुरा साइबर थाना में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है।

छापेमारी दल में पुलिस उपाधीक्षक ज्योति कुमारी के साथ शेखपुरा साइबर थाना के पु.नि. अखिलेश सिंह, सिपाही गौतम कुमार, श्रीराम साह और पुलिस केंद्र के सशस्त्र बल शामिल थे। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!