शेखपुरा पुलिस ने कांड संख्या 316/25 में नामजद प्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दिनांक 7 जनवरी 2026 को शेखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्ज मामले में अभियुक्त राकेश मांझी, उम्र करीब 43 वर्ष, पिता भग्गु मांझी, निवासी एकसारी, थाना व जिला शेखपुरा को विधिवत गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न गंभीर धाराओं 126(2), 115(2), 110, 303(2), 352, 351(2) एवं 3(5) के तहत मामला दर्ज है।
Bihar News : रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल ने पिंड शरीफ में जरूरतमंदों के बीच बांटे 60 कंबल!
पुलिस के अनुसार यह गिरफ्तारी शेखपुरा थाना कांड संख्या 316/25, दिनांक 25 अक्टूबर 2025 के आलोक में की गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जा रही है तथा आगे की कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहन जांच की जा रही है, ताकि घटना में संलिप्त सभी तथ्यों को स्पष्ट किया जा सके।
इस कार्रवाई का नेतृत्व शेखपुरा थाना के थानाध्यक्ष पु०नि० धर्मेन्द्र कुमार ने किया। उनके साथ पु०अ०नि० विवेक कुमार एवं सशस्त्र बल की टीम भी छापामारी अभियान में शामिल रही। पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को उसके ठिकाने से दबोच लिया।
शेखपुरा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने वाले तत्वों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।






