नेशनलपॉलिटिकल

National News : ED रेड के खिलाफ दिल्ली से कोलकाता तक TMC का प्रदर्शन, 8 सांसद हिरासत में!

नई दिल्ली/कोलकाता: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के आईटी सेल प्रमुख से जुड़े ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के विरोध में पार्टी ने शुक्रवार को दिल्ली से लेकर कोलकाता तक विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली में TMC के 8 सांसदों ने गृह मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन किया, जिन्हें दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया और करीब दो घंटे बाद रिहा कर दिया।

Bihar News : लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार पर आरोप तय, 41 आरोपियों पर चलेगा ट्रायल!

प्रदर्शन में डेरेक ओ’ब्रायन, महुआ मोइत्रा, कीर्ति आज़ाद सहित कई सांसद शामिल थे। इस दौरान ‘बंगाल मोदी-शाह की गंदी चालें नहीं चलेंगी’ जैसे नारे लगाए गए। पुलिस द्वारा हटाने की कोशिश के दौरान धक्कामुक्की हुई, कुछ सांसद जमीन पर गिर भी पड़े। महुआ मोइत्रा ने कहा कि यह चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार है।

National News : ED की रेड के बीच ममता बनर्जी फाइल लेकर बाहर निकलीं… बोलीं– गृहमंत्री मेरी पार्टी के कागज उठवा रहे हैं!

इधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में ED की कार्रवाई के खिलाफ शुक्रवार दोपहर 2 बजे मार्च निकालने का ऐलान किया। इससे पहले 8 जनवरी को ED ने कोलकाता और दिल्ली में कुल 10 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इनमें I-PAC (इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी) से जुड़े कार्यालय और उसके डायरेक्टर प्रतीक जैन के ठिकाने शामिल बताए गए।

Bihar News : हिजाब विवाद: नुसरत परवीन ने 23 दिन बाद जॉइन की नौकरी, CM नीतीश ने हटाया था हिजाब!

छापेमारी की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद प्रतीक जैन के घर और बाद में उनके दफ्तर पहुंचीं। उन्होंने इस कार्रवाई को राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। ममता ने कहा कि जांच एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष को दबाने के लिए किया जा रहा है।

Bihar News : तेज प्रताप पहुंचे डिप्टी CM के घर, मकर संक्रांति भोज का न्योता दिया!

ED का कहना है कि यह कार्रवाई हवाला, अवैध कोयला तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक पुराने मामले में की जा रही है, जिसका संबंध 2020 में CBI द्वारा दर्ज केस से है। एजेंसी के अनुसार, जांच पूरी तरह सबूतों के आधार पर हो रही है और इसका किसी चुनाव या राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है।

Bihar News : बेटियों की कीमत पर विवादित बयान, रोहिणी आचार्य ने दिया करारा जवाब!

फिलहाल, TMC ने साफ कर दिया है कि जब तक केंद्रीय एजेंसियों की कथित पक्षपातपूर्ण कार्रवाई जारी रहेगी, तब तक पार्टी देशभर में विरोध दर्ज कराती रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *