पॉलिटिकलशेखपुरा

Bihar News : किसानों की समस्याओं को लेकर 12 जनवरी को सीपीआई का आंदोलन!

शेखपुरा: किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 12 जनवरी को शेखपुरा शहर की प्रमुख सड़कों सहित जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में आंदोलन किया जाएगा। इस संबंध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) शेखपुरा अंचल कमिटी की बैठक कार्यनंदन शर्मा भवन, स्टेशन रोड शेखपुरा में आयोजित की गई।

Bihar News : 101वें दंगल के उपलक्ष्य में दही–चूड़ा भोज सह पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित!

बैठक में सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र पांडेय ने की। अंचल सचिव निधीश कुमार गोलू ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से किसानों की समस्याओं और जनहित के मुद्दों को लेकर जिले की प्रमुख सड़कों पर प्रतिरोध मार्च, आंदोलन तथा सरकार के मुखिया का पुतला दहन करने का निर्णय लिया गया।

Bihar News : शेखपुरा जेल में आर्ट ऑफ लिविंग के चार दिवसीय योग कार्यक्रम की शुरुआत, सैकड़ों बंदियों ने लिया प्रशिक्षण!

उन्होंने बताया कि आंदोलन की प्रमुख मांगों में जिला मुख्यालय के पास मेडिकल कॉलेज की स्थापना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के पंजीकरण में हो रही गड़बड़ी, दाखिल-खारिज और सर्वे के नाम पर हो रही लूट, खाद-बीज में गड़बड़ी व कालाबाजारी, धान खरीद में कटौती तथा किसानों के प्रति सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ विरोध शामिल है।

Bihar News : फाइलेरिया उन्मूलन अभियान: नाईट ब्लड सर्वे में 50 मरीज चिन्हित, 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान!

इसके अलावा बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्यता नवीकरण 2026 को पार्टी के शताब्दी वर्ष के रूप में गांव-गांव समारोहपूर्वक मनाया जाएगा तथा सदस्यता को दोगुना करने का अभियान चलाया जाएगा।

Bihar News : रोटरी क्लब की पहल, गगौर के मांझी टोला में 40 जरूरतमंदों को कंबल वितरित!

बैठक में ललित शर्मा, नंदलाल राम, कैलाश दास, देबू मांझी, सीता देवी, दिनेश कुमार, दुर्गा मांझी, शिवनारायण ठाकुर, विजय कुमार यादव सहित अंचल कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *