Bihar News : सीपीआई जनता के ज्वलंत सवालों को लेकर तेज करेगी आंदोलन!
शेखपुरा: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की बरबीघा अंचल कमिटी की बैठक थाना चौक स्थित राजेंद्र भवन में अंचल नेता धर्मराज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव कॉमरेड प्रभात कुमार पांडेय ने बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों और मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर विस्तार से चर्चा की।
कॉमरेड पांडेय ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की हार के पीछे निर्वाचन आयोग का पक्षपातपूर्ण और गैर-निष्पक्ष रवैया एक बड़ा कारण रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना में चुनाव की घोषणा होते ही छात्राओं को मोबाइल देने की योजना को आचार संहिता का हवाला देकर रोक दिया गया, जबकि बिहार में चुनाव की घोषणा से पहले और मतदान के दिन तक एनडीए सरकार द्वारा महिलाओं के खातों में ₹10,000 भेजे गए, 125 यूनिट मुफ्त बिजली और वृद्धा पेंशन ₹1100 किए जाने को आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना गया। उन्होंने इसे दोहरा मापदंड बताते हुए निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए।
Bihar News : शेखपुरा में पुलिस का शिकंजा, फरार वारंटी को किया गिरफ्तार!
उन्होंने कहा कि चुनावी हार के बावजूद पार्टी का संघर्ष कमजोर नहीं पड़ा है। किसानों को खाद में गड़बड़ी, धान खरीद में अनियमितता, मनरेगा कानून में बदलाव की साजिश और बिना वैकल्पिक व्यवस्था गरीबों व भूमिहीनों के घरों पर बुलडोजर कार्रवाई जैसे जनविरोधी कदमों के खिलाफ आंदोलन तेज किया जाएगा। साथ ही पार्टी सदस्यता नवीकरण अभियान 2026 को सफल बनाने का आह्वान किया गया।
Bihar News : रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल ने पिंड शरीफ में जरूरतमंदों के बीच बांटे 60 कंबल!
कॉमरेड पांडेय ने बताया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के शहादत, बलिदान और त्याग के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर राज्यभर में शताब्दी वर्ष समारोह मनाया जा रहा है। उन्होंने बरबीघा अंचल की सभी शाखाओं में जनवरी माह के भीतर शताब्दी वर्ष समारोह आयोजित करने की अपील की।
Bihar News : मुजफ्फरपुर में निगरानी की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते JE और लाइनमैन गिरफ्तार!
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि किसानों की धान खरीद में देरी और कमी, मनरेगा कानून को समाप्त करने की साजिश और गरीबों के घरों पर बुलडोजर कार्रवाई के विरोध में 12 जनवरी को सरकार के मुखिया का पुतला दहन किया जाएगा। वहीं 5 फरवरी को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर विशाल धरना-प्रदर्शन और 20 जनवरी को राजेंद्र भवन, थाना चौक पर शताब्दी वर्ष समारोह आयोजित किया जाएगा।
Bihar News : हिजाब विवाद: नुसरत परवीन ने 23 दिन बाद जॉइन की नौकरी, CM नीतीश ने हटाया था हिजाब!
बैठक में अंचल सचिव धुरी पासवान, दिनेश कुमार, विश्वनाथ प्रसाद, शिवबालक सिंह, गणेश रविदास, मानिकचंद यादव, अर्जुन प्रसाद, पवित्र पासवान, सुदीन मांझी, चंदेश्वर मांझी सहित अंचल कमिटी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।






