बिहारशेखपुरा

Bihar News : 2 इंच की सड़क… और पूरे सिस्टम पर सवाल! चारुवांमाँ में ढलाई नहीं, घोटाले की परत बिछी?

नगर पंचायत शेखोपुर सराय एक बार फिर विवादों में घिरती नजर आ रही है। चारुवांमाँ गाँव में गली-नाली ढलाई के नाम पर हो रहे निर्माण कार्य ने ग्रामीणों का गुस्सा चरम पर पहुँचा दिया है। लोगों का आरोप है कि यहां सड़क नहीं बल्कि भ्रष्टाचार की पतली परत बिछाई जा रही है, जो पहली ही बारिश में उखड़ने को तैयार है।

Bihar News : बरबीघा वालों ध्यान दें! 2026-27 से मकान कर में बड़ा बदलाव…

ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक द्वारा ढलाई कार्य सरकारी स्टीमेट और मानकों को ताक पर रखकर कराया जा रहा है। गली में महज 2 से ढाई इंच की ढलाई की जा रही है, जबकि नियमानुसार इससे कहीं अधिक मोटाई होनी चाहिए। इतना ही नहीं, सीमेंट, बालू और गिट्टी की मात्रा भी बेहद कम रखी जा रही है, जिससे निर्माण की मजबूती पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

Bihar News : एक्सेलेंस कॉन्वेंट बरबीघा के 21 छात्रों ने सिमुलतला प्रवेश परीक्षा में रचा इतिहास!

स्थानीय ग्रामीण सरवर आलम, पप्पू खान, रुस्तम आलम, नासिर आलम, अमीर आलम और कमाल आलम ने आरोप लगाया कि यह सब जानबूझकर किया जा रहा है ताकि सरकारी राशि की खुलेआम बंदरबांट की जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि अगर अभी आवाज नहीं उठाई गई तो भविष्य में यही घटिया निर्माण लोगों के लिए मुसीबत बन जाएगा।

Bihar News : CM नीतीश को धमकी… पाकिस्तानी डॉन के खिलाफ पटना में FIR!

मामले ने उस समय और तूल पकड़ लिया जब ग्रामीणों ने नगर पंचायत पर सीधी लापरवाही का आरोप लगाया। लोगों का कहना है कि नगर पंचायत अध्यक्ष रोहित मांझी इस पूरे मामले पर पूरी तरह मौन हैं। आरोप है कि अध्यक्ष की गैरमौजूदगी में विकास कार्य उनके प्रतिनिधि भाषों सिंह के इशारे पर संचालित हो रहे हैं। ग्रामीणों का दावा है कि भुगतान से लेकर काम के निष्पादन तक हर फैसला प्रतिनिधि और उनके द्वारा नियुक्त पीए की निगरानी में हो रहा है।

Bihar News : प्रियंका चोपड़ा की फिल्म और BJP विधायक का नोटिस… जानिए पूरा मामला!

ग्रामीण सरवर आलम ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत कार्यपालक पदाधिकारी से की है। कार्यपालक पदाधिकारी ने जांच का आश्वासन जरूर दिया है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी ऐसे आश्वासन मिलते रहे हैं, कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती है।

संसद में हंगामा, काग़ज़ फटे… और VB–G RAM G बिल ध्वनिमत से पास! गांधी के नाम पर सियासी जंग तेज़!

ग्रामीणों का साफ कहना है कि अगर जिला प्रशासन ने इस मामले में सख्त कदम नहीं उठाया, तो नगर पंचायत में चल रहे विकास कार्य सिर्फ कागजों में ही होते रहेंगे। लोगों ने उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है, ताकि विकास कार्यों में पारदर्शिता आए और जनता का भरोसा बहाल हो सके।

रिपोर्ट: मो.सरवर आलम.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *