शेखपुरा शहर के बुधौली बाजार स्थित फुलवारी के सामने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से शुक्रवार शाम माता सरस्वती की भव्य चैतन्य झांकी सजाई गई। सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और माता सरस्वती की पूजा-अर्चना कर आरती व प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम के दौरान ब्रह्माकुमारी बहनों ने श्रद्धालुओं का तिलक लगाकर और भोग प्रसाद देकर स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सरस्वती पूजा का आध्यात्मिक संदेश भी समझाया गया। ब्रह्माकुमारी राधिका बहन ने कहा कि यही वह समय है जब ज्ञान के सागर परमात्मा सत्य ज्ञान के माध्यम से हमें हंस समान गुणग्राही बनने की शिक्षा देते हैं।

उन्होंने बताया कि माता सरस्वती का दिव्य स्वरूप यह संदेश देता है कि हमें अपने मन और बुद्धि को एकाग्र कर परमात्मा के सर्वगुणों व शक्तियों को जीवन में धारण करना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान में जीवन के सत्य रहस्यों को समझने का प्रयास किया जाता है और सृष्टि परिवर्तन की इस बेला में लोग अपना श्रेष्ठ भाग्य बना सकते हैं।

Bihar News : सरस्वती पूजा पर शहर को मिला शुद्ध जल का तोहफ़ा, प्रयाग जल प्रतिष्ठान की हुई शुरुआत!
कार्यक्रम में मां सरस्वती के हंस वाहिनी स्वरूप का आध्यात्मिक महत्व भी बताया गया। इस अवसर पर डॉक्टर रामाश्रय, डॉक्टर सुरेश, मुरलीधर मुरारी, शिक्षिका रिंकी बहन, रीता बहन, द्रौपदी बहन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।