बीजेपी नेता का विवादित बयान; 10 साल पहले हिन्दू नहीं था
बीजेपी नेता ने कहा कि , "10 साल पहले कोई हिन्दू नहीं था, आज लगता है कि वह हिन्दू है।" उनके इस बयान की चारों ओर निंदा हो रही है। बिपिन मंडल खुद को शेखपुरा विधानसभा से बीजेपी टिकट का दावेदार मानते हैं।

रामनवमी पर निकली शोभायात्रा में बीजेपी नेता बिपिन मंडल ने विवादित बयान देकर सियासी हलचल मचा दी। उन्होंने कहा, “10 साल पहले कोई हिन्दू नहीं था, आज लगता है कि वह हिन्दू है।” उनके इस बयान की चारों ओर निंदा हो रही है। बिपिन मंडल खुद को शेखपुरा विधानसभा से बीजेपी टिकट का दावेदार मानते हैं।
सोमवार को रामनवमी के मौके पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी। इसमें विभिन्न हिन्दू संगठनों के साथ एनडीए के सभी दलों के नेता शामिल हुए। भीड़ देखकर बिपिन मंडल उत्साहित हो गए। उन्होंने खुद को चर्चा में लाने के लिए पहले शहर में जगह-जगह पोस्टर-बैनर लगाए थे। लेकिन जब इससे खास असर नहीं हुआ तो उन्होंने यह विवादित बयान दे दिया।
बयान के बाद जिले की राजनीति गरमा गई है। विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कई नेताओं ने इसे समाज को बांटने वाला बयान बताया है। सोशल मीडिया पर भी लोग इस बयान की आलोचना कर रहे हैं।