शेखपुरा में आपातकाल की 50वीं बरसी पर भाजपा की संगोष्ठी, प्रभारी मंत्री राजू सिंह रहे मुख्य अतिथि
भाजपा जिला कार्यालय बाजितपुर में कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल की 50वीं बरसी पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री एवं शेखपुरा के प्रभारी मंत्री राजू सिंह जी उपस्थित रहे। संगोष्ठी की अध्यक्षता जिला अध्यक्षा रेशमा भारती ने की।

शेखपुरा जिला भाजपा कार्यालय, बाजितपुर में कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल के काले अध्याय की 50वीं बरसी के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोकतंत्र की रक्षा के लिए किए गए संघर्षों को याद किया गया और कांग्रेस के तानाशाही रवैये की निंदा की गई।
संगोष्ठी की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्षा रेशमा भारती ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री एवं शेखपुरा जिला के प्रभारी मंत्री राजू सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा के जिला महामंत्री अरविंद कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन भाजपा जिला उपाध्यक्ष नवल किशोर पासवान ने किया। इस अवसर पर पार्टी के सभी जिला पदाधिकारी, सभी मोर्चा एवं मंचों के अध्यक्ष, विभिन्न मंडलों के अध्यक्षगण, जेपी आंदोलन में भाग लेकर जेल जाने वाले आंदोलनकारी तथा बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने आपातकाल को भारतीय लोकतंत्र पर एक काला धब्बा बताते हुए कहा कि जनता की आवाज को दबाने और संविधान को कुचलने का कार्य कांग्रेस सरकार ने 1975 में किया था। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस दिन को लोकतंत्र रक्षक दिवस के रूप में मनाते हुए संकल्प लिया कि ऐसे अघोषित तानाशाही रवैये को देश में कभी नहीं दोहराने दिया जाएगा।