लखीसरायस्पोर्ट्स

Bihar News : नेशनल स्कूल गेम्स बालक कबड्डी में बिहार ने रचा इतिहास, पहली बार उपविजेता बनकर लौटने पर टीम का भव्य स्वागत!

लखीसराय: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में आयोजित नेशनल स्कूल गेम्स अंडर-14 बालक कबड्डी प्रतियोगिता में बिहार की टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पहली बार उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। इस शानदार उपलब्धि के साथ पटना लौटने पर बिहार टीम का राजेंद्र नगर टर्मिनल पर भव्य स्वागत किया गया।

Bihar News : ग्लोबल एक्सपीरियंस से जुड़ा लखीसराय का रि-कनेक्ट फ़ोरम!

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने स्टेशन पर टीम का अभिनंदन कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सम्मान देना तथा पदक जीतकर लौटने पर उनका स्वागत करना परंपरा रही है।

Bihar News : रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट: रोहित 11 स्टार ने RCC को 111 रनों से हराकर फाइनल में बनाई जगह!

श्री शंकरण ने कहा कि नेशनल स्कूल गेम्स बालक कबड्डी में बिहार द्वारा पहली बार पदक जीतना राज्य के लिए गौरव और गर्व की बात है। मजबूत कबड्डी टीमों वाले राज्यों के बीच बिहार का उपविजेता बनना एक बड़ी उपलब्धि है।

Bihar News : रंजन बने जिला शतरंज संघ के नए अध्यक्ष, प्रकाश महतो को मिली संरक्षक की जिम्मेदारी!

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बिहार ने हिमाचल प्रदेश को 51–20 अंकों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में तेलंगाना को 48–39 से पराजित कर टीम ने फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में बिहार ने मेज़बान छत्तीसगढ़ के खिलाफ शानदार खेल दिखाया, हालांकि अंतिम क्षणों में छत्तीसगढ़ विजेता रहा और बिहार को उपविजेता से संतोष करना पड़ा। प्रतियोगिता में हरियाणा तीसरे और तेलंगाना चौथे स्थान पर रहा।

Bihar News : उर्दू दिवस के रूप में मनाई गई पूर्व स्पीकर डॉ गुलाम सरवर की 100वीं जयंती!

बिहार टीम में लखीसराय जिले से सतीश कुमार एवं अविनाश कुमार का चयन हुआ था। दोनों खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जिला कबड्डी संघ लखीसराय के संरक्षक डॉ. ओमप्रकाश, डॉ. कुमार अमित, डॉ. पंकज, डॉ. रूपा, धर्मेंद्र आर्य, चेयरमैन शम्भु कुमार, सीनियर वाइस चेयरमैन कृष्णदेव प्रसाद एवं सचिव राकेश कुमार ने खुशी जाहिर की है। संघ ने सतीश और अविनाश सहित पूरी टीम को सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *