क्राइम
Trending

बरबीघा थानाध्यक्ष विकास वैभव निलंबित; करतूत जानकर चौंक जाएंगे आप?

जांच के बाद डीआईजी के निर्देश पर थानाध्यक्ष को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया। वैभव कुमार लंबे समय से बरबीघा थानाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। उनके निलंबन से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

शेखपुरा जिले में साइबर अपराधियों का धंधा तेजी से बढ़ रहा है। पुलिस की मिलीभगत के आरोप भी लग रहे हैं। इसी कड़ी में बरबीघा थानाध्यक्ष वैभव कुमार को निलंबित कर दिया गया है। उन पर एक साइबर अपराधी को पकड़ने के बाद छोड़ देने का आरोप था।

एसपी बलिराम कुमार चौधरी की अनुशंसा पर मुंगेर डीआईजी राकेश कुमार ने बरबीघा थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया। थानाध्यक्ष पर आरोप है कि उन्होंने सीसीटीवी की नजरों से बचाकर कैदियों को थाना के पुराने और जर्जर भवन में रखा। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जांच में वीडियो सही पाया गया।

इसके बाद एसपी ने डीआईजी से कार्रवाई की अनुशंसा की थी। डीआईजी ने थानाध्यक्ष वैभव कुमार को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया। एसपी ने बताया कि वैभव कुमार इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी हैं और उनके निलंबन का अधिकार डीआईजी के पास होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!