शेखपुरा: जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत ससबहना बाजार में बुद्ध–अंबेडकर की विचारधारा को मानने वाले लोगों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उकौड़ा गांव के प्रसिद्ध आंबेडकरवादी भुवनेश्वर प्रसाद ने की। बैठक में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता एवं बुद्ध–अंबेडकर विचारधारा से जुड़े लोग शामिल हुए।
Bihar News : औचक निरीक्षण में सामने आई अस्पताल की हकीकत, डीएम ने दी चेतावनी!
बैठक में उत्तम कुमार मौर्य, परमानंद प्रसाद, मणिकांत रविदास, अवधेश दास, अनिल रजक, दिलीप प्रसाद, बिशेश्वर महतो, डॉ. संजीव कुमार, गांधी यादव, मोहन रविदास, साधुशरण प्रसाद, रामस्वरूप पासवान, विकास कुमार सिंह, कमलेश मानव सहित दर्जनों गांवों के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
Bihar News : शेखपुरा में नालसा के निर्देशन में 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम!
इस अवसर पर वक्ताओं ने भगवान बुद्ध और डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन, संघर्ष और विचारधारा पर विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि सामाजिक समानता, शिक्षा और भाईचारे के लिए बुद्ध और अंबेडकर द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना आज के समय में अत्यंत आवश्यक है।
Bihar News : रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट: सूर्यगढ़ा vs लखीसराय… आखिरी गेंद तक रोमांच!
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 14 अप्रैल को सभी लोग अपने-अपने गांव और मोहल्लों में स्थानीय स्तर पर अंबेडकर जयंती मनाएंगे। इसके साथ ही 14 अप्रैल के दो–चार दिन आगे या पीछे चांदी पहाड़ पर सामूहिक रूप से अंबेडकर जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा। आयोजन की तिथि अगली बैठक में तय की जाएगी।
Bihar News : दही-चूड़ा की थाली से टूटी दूरी, 8 महीने बाद लालू परिवार में लौटे तेजप्रताप!
बैठक में आयोजन की तैयारी के लिए सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। अवधेश दास को संयोजक और उत्तम कुमार मौर्य को सह-संयोजक बनाया गया, जबकि अनिल रजक, गांधी यादव, माणिकचंद रविदास, नवल पासवान और साधुशरण ताती को कमेटी का सदस्य बनाया गया।
Bihar News : शेखपुरा में गैस कटर से ज्वेलरी शॉप तोड़ने की कोशिश, आग और धुआं से बची दुकान; चोर फरार!
बैठक के आयोजक उत्तम कुमार मौर्य ने बताया कि अगली बैठक 8 फरवरी को चांदी गांव में आयोजित की जाएगी, जिसमें कमेटी का विस्तार किया जाएगा और पदाधिकारियों का चुनाव किया जाएगा।