लखीसराय: खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खबर! 28 जनवरी 2026 से लखीसराय के केआरके हाई स्कूल ग्राउंड पर 51वीं बिहार स्टेट सीनियर पुरुष कबड्डी चैम्पियनशिप का शुभारंभ होगा। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में राज्य के 9 प्रमंडलों की 18 टीमें हिस्सा लेंगी, जो दर्शकों के लिए रोमांचक मुकाबले पेश करेंगी।

मंगलवार को जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और नगर भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में उद्घाटन एवं समापन कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला कबड्डी संघ, टूर्नामेंट आयोजन समिति और प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अधिकारियों ने डीएम मिथिलेश मिश्र को बुके और चादर भेंट कर सम्मानित किया।

डीएम मिथिलेश मिश्र ने खिलाड़ियों का स्वागत किया और कहा कि सभी प्रतिभागियों को सुरक्षा, आवास, मेडिकल सुविधा और पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। टूर्नामेंट दो कोट मैट पर खेला जाएगा और खिलाड़ियों के लिए सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन उपलब्ध रहेगा।

खेल के उद्घाटन कार्यक्रम में लाल इंटरनेशनल स्कूल की छात्राएं स्वागत गान की प्रस्तुति देंगी, जिससे खिलाड़ियों का उत्साह और बढ़ेगा। टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश और सचिव डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि तैयारी जोरों पर है और यह चैम्पियनशिप लखीसराय के खेल प्रेमियों के लिए यादगार साबित होगी।
