लखीसराय: 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को लखीसराय प्रखंड के रेहुआ रोड स्थित लाल इंटरनेशनल स्कूल परिसर में भव्य एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम देशभक्ति, उत्साह और अनुशासन के वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सुमित कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) यदुवंश राम एवं नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

Bihar News : लखीसराय में 77वें गणतंत्र दिवस 2026 का भव्य एवं गरिमामय आयोजन!
इससे पूर्व लाल इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक मुकेश कुमार, प्राचार्या मनीषा कुमारी, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष राम शंकर शर्मा उर्फ नुनु बाबू, पिपरिया प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राम विलास शर्मा, समाजसेवी सीताराम सिंह, बमबम सिंह, गणेश सिंह सहित अन्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

National News : गोरखपुर में पत्रकारों ने मनाया गणतंत्र दिवस, राष्ट्र निर्माण पर जोर!
कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के बच्चों ने थल सेना, जल सेना और वायु सेना की टुकड़ियों का प्रदर्शन करते हुए देशभक्ति का जज्बा प्रस्तुत किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने खड़े होकर राष्ट्रीय तिरंगे को सलामी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं वैष्णवी, सलोनी, अनुप्रिया एवं उनके समूह ने देशभक्ति गीतों और नृत्य के माध्यम से राष्ट्रप्रेम और तिरंगे की गरिमा को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा।

Bihar News : डीएवी पब्लिक स्कूल, लखीसराय में 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया!
इस अवसर पर पूर्व जिप अध्यक्ष राम शंकर शर्मा उर्फ नुनु बाबू ने अपने संबोधन में भारतीय संविधान, उसकी मर्यादा, राष्ट्रीय परंपराओं और महापुरुषों के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बेहतर शिक्षा का माहौल उपलब्ध कराने के लिए लाल इंटरनेशनल स्कूल की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

Bihar News : कुंदन कृष्णन को गैलेंट्री मेडल, 22 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति और विशिष्ट सेवा पदक!
वहीं समाजसेवी सीताराम सिंह ने कहा कि विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, संस्कृति और नैतिक संस्कारों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने इसके लिए विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों के समर्पण की सराहना की। समग्र रूप से गणतंत्र दिवस का यह आयोजन देशभक्ति, सांस्कृतिक चेतना और शैक्षणिक मूल्यों का प्रभावशाली संदेश देने वाला रहा।
