शेखपुरा: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले में लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक गरिमामय शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय प्रधान जिला जज श्री संतोष कुमार तिवारी ने न्यायिक पदाधिकारियों एवं न्यायिक कर्मियों को निष्पक्ष, निर्भीक और जिम्मेदार मतदान करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में लोकतंत्र की मजबूती में न्यायपालिका की भूमिका को रेखांकित किया गया।
Bihar News : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आदर्श मध्य विद्यालय चारुआंवाँ में चला मतदाता जागरूकता अभियान!
शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए प्रधान जिला जज ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की आत्मा है और प्रत्येक नागरिक, विशेषकर न्यायिक सेवा से जुड़े लोगों का दायित्व है कि वे निष्पक्षता, ईमानदारी और संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि न्यायिक पदाधिकारी और कर्मी समाज के लिए एक उदाहरण होते हैं, ऐसे में उनका कर्तव्य और भी बढ़ जाता है कि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय और सकारात्मक भूमिका निभाएं।

Bihar News : लखीसराय में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस व बसंत पंचमी महोत्सव का भव्य आयोजन!
इस मौके पर अपर जिला जज मधु अग्रवाल, राकेश रजक, अविनाश कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुशील प्रसाद सहित कई न्यायिक पदाधिकारी, न्यायिक कर्मी एवं पारा विधिक सेवक उपस्थित रहे। सभी ने लोकतंत्र को मजबूत करने और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के संकल्प के साथ शपथ ली।
Bihar News : क्या RJD की कमान घुसपैठियों के हाथ में? रोहिणी यादव का बड़ा आरोप!
कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन तथा नागरिक कर्तव्यों पर भी चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र तभी सशक्त होता है, जब प्रत्येक मतदाता बिना किसी दबाव, भय या प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करता है। न्यायिक संस्थानों से जुड़े लोगों की यह जिम्मेदारी है कि वे न केवल स्वयं जागरूक रहें, बल्कि समाज में भी लोकतांत्रिक चेतना का प्रसार करें।
Bihar News : RJD में नेतृत्व परिवर्तन की तैयारी, तेजस्वी यादव के अध्यक्ष बनने पर आज हो सकता फैसला!
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित यह शपथ ग्रहण समारोह लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता और संवैधानिक कर्तव्यों के पालन का संदेश देने वाला रहा।