लखीसराय: जिला पदाधिकारी लखीसराय मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में लखीसराय बाजार समिति परिसर में राज्य खाद्य निगम (SFC), लखीसराय के अंतर्गत खरीफ विपणन मौसम (KMS) 2025–26 के लिए कस्टम मिल्ड राइस (CMR) की आपूर्ति का विधिवत शुभारंभ किया गया।
Bihar News : शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती!
उद्घाटन अवसर पर जिला पदाधिकारी ने CMR की गुणवत्ता, समयबद्ध आपूर्ति एवं भंडारण मानकों पर विस्तृत चर्चा करते हुए सभी संबंधित एजेंसियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के माध्यम से आमजन तक गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
Bihar News : गणतंत्र दिवस की तैयारी… प्रशासन पूरी तरह तैयार!
उन्होंने स्पष्ट किया कि CMR की आपूर्ति में नमी प्रतिशत, टूटन मानक, गुणवत्ता परीक्षण तथा पैकिंग एवं लेबलिंग जैसी सभी तकनीकी शर्तों का कड़ाई से पालन किया जाना अनिवार्य है। राइस मिलर्स को निर्धारित मानकों के अनुरूप चावल की आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने के निर्देश दिए गए।
जिला पदाधिकारी ने राज्य खाद्य निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त CMR का नियमित नमूना परीक्षण कराया जाए तथा भंडारण स्थलों पर स्वच्छता, कीट-नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही परिवहन व्यवस्था को समयबद्ध एवं ट्रैकिंग-आधारित बनाए रखने पर भी जोर दिया गया।
Bihar News : लखीसराय में डिजिटल मीडिया की भूमिका पर परिचर्चा, पत्रकारों को किया सम्मानित!
कार्यक्रम के दौरान KMS 2025–26 के अंतर्गत जिले को निर्धारित कुल मात्रा के लक्ष्य, चरणबद्ध आपूर्ति योजना तथा राइस मिलर्स की भूमिका की भी जानकारी साझा की गई। अधिकारियों ने बताया कि निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण CMR की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु निगरानी तंत्र को सुदृढ़ किया गया है।
इस अवसर पर राज्य खाद्य निगम, लखीसराय के जिला प्रबंधक राजीव रंजन, सहायक प्रबंधक, गुणवत्ता नियंत्रक, संबंधित राइस मिलर्स तथा आपूर्ति श्रृंखला से जुड़े अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.