Bihar News : बिहार राज्य किसान सभा ने किया प्रतिरोध मार्च, प्रधानमंत्री का पुतला दहन!
शेखपुरा: बिहार राज्य किसान सभा के आह्वान पर किसानों ने खाद की कालाबाजारी, मनरेगा की हत्या, धान खरीद में गड़बड़ी, किसानों के पंजीकरण में त्रुटियां और मेडिकल कॉलेज के निर्माण में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला और प्रधानमंत्री का पुतला फूंका।
Bihar News : दिशा की बैठक में बरबीघा नगर परिषद के सभापति ने उठाई जन समस्याएं!
प्रतिरोध मार्च सीपीआई शेखपुरा कार्यालय, कार्यानंद शर्मा भवन, लोकनाथ आजाद पथ, स्टेशन रोड से शुरू हुआ। किसान सभा के सदस्य झंडा और डंडा लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए दल्लू चौक, खंडपर, कटरा चौक होते हुए चांदनी चौक बाबा भीमराव अंबेडकर के पास पहुंचे और प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया।
Bihar News : शेखपुरा में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत स्कूल बैग और बेबी किट का वितरण!
सीपीआई जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने कहा कि आजादी के बावजूद देश के अन्नदाता किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं। महंगी खाद, बीज, बाढ़ और सुखाड़ के कारण खेती अलाभकारी हो रही है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की कृषि व आर्थिक नीतियों पर भी नाराजगी जताई और कहा कि कृषि संकट गहराता जा रहा है, जो देश के विकास के लिए अत्यंत खतरनाक है।
Bihar News :शेखपुरा में बच्चों के लिए खेल-खेल में योग कार्यक्रम का आयोजन!
किसान सभा ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की कि खाद की किल्लत और कालाबाजारी पर रोक लगाई जाए, निर्धारित दर पर किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाए, धान की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सुनिश्चित की जाए, सभी प्रकार का कृषि ऋण माफ किया जाए और फसल बीमा लागू किया जाए। साथ ही मनरेगा को बंद करने की साजिश पर रोक, जबरन भूमि अधिग्रहण पर रोक, जमीन का वर्तमान बाजार मूल्य पर मुआवजा और जमीन की दाखिल-खारिज में धांधली रोकने की भी मांग की गई।
Bihar News : किसानों की समस्याओं को लेकर 12 जनवरी को सीपीआई का आंदोलन!
प्रतिरोध मार्च में शामिल सीपीआई सहायक जिला सचिव एवं किसान नेता गुलेश्वर यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि में फारमर रजिस्ट्रेशन के नियमों के कारण अधिकतर किसान लाभ से वंचित हो जाएंगे। नए नियम के मुताबिक केवल जिनके नाम पर जमीन है, उन्हीं को लाभ मिलेगा।
Bihar News : 101वें दंगल के उपलक्ष्य में दही–चूड़ा भोज सह पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित!
किसान सभा के नेता चन्द्रभूषण प्रसाद ने कहा कि धान का कोटा तय कर किसान कम कीमत पर धान बेचने को मजबूर हैं। खाद्य सामग्री की कालाबाजारी भी जारी है और यूरिया तथा डीएपी निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर उपलब्ध कराई जा रही है।
प्रतिरोध मार्च में जिला किसान नेता नंदलाल राम, सीता देवी, विजय कुमार यादव, विजय यादव, विश्वनाथ प्रसाद, कैलाश दास और अवधेश रविदास सहित कई किसान नेता शामिल थे।






