Bihar News : गणतंत्र दिवस की तैयारी… प्रशासन पूरी तरह तैयार!
लखीसराय: 26 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामय, सुव्यवस्थित एवं भव्य रूप से आयोजित करना है।
जिला पदाधिकारी ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए पिछले वर्ष आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा की और अनुभवों के आधार पर इस वर्ष समारोह को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिले के सभी सरकारी एवं सार्वजनिक स्थलों पर झंडोत्तोलन के समय का निर्धारण किया गया, ताकि कार्यक्रम अनुशासित एवं समयबद्ध ढंग से संपन्न हो सके।

Bihar News : लखीसराय में विहीप–बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक संपन्न!
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गांधी मैदान, लखीसराय में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक एवं संदेशपरक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा एवं बाल संरक्षण इकाई, परिवहन विभाग, कौशल विकास केंद्र, उत्पाद विभाग, आईसीडीएस एवं जीविका शामिल होंगे। झांकी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विभागों को ट्रॉफी एवं मोमेंटो प्रदान किए जाएंगे।
Bihar News : लखीसराय में डिजिटल मीडिया की भूमिका पर परिचर्चा, पत्रकारों को किया सम्मानित!
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिले के प्रभारी मंत्री एवं वरीय पदाधिकारी महादलित बस्तियों में जाकर झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिससे सामाजिक समरसता और सहभागिता को बढ़ावा मिले। साथ ही शहीदों के आश्रितों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले जिले के नागरिकों को “नागरिक सम्मान” से सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया।
संध्या काल में नगर भवन, लखीसराय में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वहीं, गांधी मैदान में सलामी परेड का पूर्वाभ्यास 17 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक नियमित रूप से किया जाएगा।
Bihar News : ग्लोबल एक्सपीरियंस से जुड़ा लखीसराय का रि-कनेक्ट फ़ोरम!
बैठक में अपर समाहर्ता नीरज कुमार, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणी, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, नजारत उपसमाहर्ता प्राची कुमारी, निदेशक डीआरडीए नीरज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन, डीपीओ (आईसीडीएस) वंदना पाण्डेय, वरीय कोषागार पदाधिकारी रमेश कुमार सुमन, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद लखीसराय डॉ. रमण कुमार सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को आपसी समन्वय एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह को सफल बनाने का निर्देश दिया।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.






