लखीसराय

Bihar News : सरकारी स्कूल या यूनिवर्सिटी? यह स्कूल देखकर बच्चे खुद रह गए हैरान!

लखीसराय: ट्यूनिंग ऑफ स्कूल प्रोग्राम के तहत जिले के चानन प्रखंड स्थित राज्य संपोषित +2 उच्च विद्यालय मननपुर के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को बड़हिया प्रखंड के सदायबीघा गांव स्थित मुद्रिका प्रसाद सिंह +2 हाई स्कूल (एमपीएस) का शैक्षणिक परिभ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने विद्यालय की आधुनिक शैक्षणिक व्यवस्था और गतिविधियों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।

Bihar News : LPL रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा क्वार्टर फाइनल रोमांचक मुकाबले में न्यू स्टार 11 बाढ़ ने जीता!

एमपीएस +2 हाई स्कूल सदायबीघा के प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश ने आगंतुक छात्रों को “मास्टर साहब” नामक लघु फिल्म भी दिखायी। उन्होंने बताया कि ट्यूनिंग ऑफ स्कूल प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को पीयर टू पीयर लर्निंग, बेस्ट प्रैक्टिसेज साझा करने और एक-दूसरे से सीखने के लिए प्रेरित करना है।

Bihar News : तेलंगाना–छत्तीसगढ़ में गूंजेगा लखीसराय का नाम!

मननपुर +2 हाई स्कूल के प्राचार्य हिमांशु शेखर के नेतृत्व में करीब तीन दर्जन छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक एमपीएस विद्यालय पहुंचे। छात्रों ने यहां साइंस लैब, लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, कक्षाएं, सभागार, खेल परिसर, प्रयोगशाला, परीक्षा एवं मूल्यांकन विभाग, शिक्षक सदन, RO प्लांट, विद्यार्थी सहायता केंद्र, संगीत विभाग, फर्स्ट एड सेंटर, कैंटीन, वाचनालय, सीसीटीवी निगरानी, वाई-फाई सुविधा समेत सभी शैक्षणिक और प्रशासनिक भवनों का निरीक्षण किया।

Bihar News : लखीसराय में जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम की मासिक समीक्षा, मनरेगा कार्यों पर विशेष जोर!

इसके साथ ही विद्यालय में आयोजित होने वाली खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विज्ञान एवं गणित मेला, पुस्तक मेला, भाषण प्रतियोगिता, वाद-विवाद और दैनिक चेतना सत्र जैसी गतिविधियों की जानकारी भी साझा की गई।

Bihar News : LPL रोहित मेमोरियल टूर्नामेंट में RCC लखीसराय ने पटना को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह!

कार्यक्रम में शामिल छात्राओं पलक राज, रेणुका कुमारी, खुशी कुमारी और चंचला कुमारी ने कहा कि एमपीएस +2 हाई स्कूल का शैक्षणिक माहौल विश्वविद्यालय जैसा है। यदि सभी सरकारी विद्यालय इसी तरह व्यवस्थित और अनुशासित हों, तो हर वर्ग के बच्चों को समान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकती है।

Bihar News : अंधकार कोई शाप नहीं, वही सृष्टि का द्वार है… अशोकधाम में गूंजा पूज्य बापू का संदेश!

इस अवसर पर मननपुर हाई स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने एमपीएस +2 हाई स्कूल के प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश को गुलदस्ता एवं पत्रिका भेंट कर सम्मानित किया। वहीं, विद्यालय प्रबंधन की ओर से आगंतुक शिक्षकों और छात्रों को नाश्ता, जलपान, चादर, बुके, डायरी, पेन और गुलाब फूल देकर सम्मानित किया गया।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *