शेखपुरा

Bihar News : रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल ने पिंड शरीफ में जरूरतमंदों के बीच बांटे 60 कंबल!

रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल द्वारा मंगलवार को सामाजिक सरोकार का परिचय देते हुए पिंड शरीफ गांव में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत रोटरी क्लब के सदस्यों के आर्थिक सहयोग से कुल 60 कंबल गरीब एवं असहाय लोगों के बीच वितरित किए गए।

Bihar News : बिहार पुलिस दिवस पर एक्शन में शेखपुरा पुलिस, 17 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, भट्टी भी जब्त!

कंबल वितरण कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सक्रिय सदस्य रो० उमेश भदानी, रो० दीपक कुमार कौशिक, परियोजना चेयरमैन रो० सुरेंद्र प्रसाद, रो० ज्योतिष कुमार की अहम भूमिका रही। इसके अलावा समाजसेवी सचिन सौरव एवं स्थानीय ग्रामीण टीपू सुल्तान की उपस्थिति एवं सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

Bihar News : शेखपुरा में शिक्षा को मिला नया आयाम, Prashant Career Institute ने शुरू की NEET–JEE की कोटा पैटर्न तैयारी!

रोटरी क्लब के सदस्यों ने बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए जरूरतमंद लोगों की सहायता के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, ताकि ठंड से बचाव में उन्हें राहत मिल सके। क्लब सदस्यों ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल भविष्य में भी इसी तरह के सामाजिक और मानवीय कार्य करता रहेगा।

Bihar News : शेखपुरा में रोटरी क्लब ने दिव्यांगजनों को ठंड में कम्बल वितरित किए!

स्थानीय ग्रामीणों ने रोटरी क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं। कंबल पाकर लाभार्थियों ने भी रोटरी क्लब के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *