लखीसराय में शनिवार को उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में नगर विकास एवं आवास विभाग की योजनाओं को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी नगर निकायों, बुडको तथा संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। समीक्षा का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति, गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना था।
Bihar News : 50 की क्षमता, 78 बच्चे… शेखपुरा के प्लेस ऑफ सेफ्टी की चौंकाने वाली हकीकत!
उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सभी विकास योजनाएं पूरी पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ क्रियान्वित की जाएं। उन्होंने नगर निकाय क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छता सीधे तौर पर आम लोगों के स्वास्थ्य और जीवन स्तर से जुड़ी हुई है। इस दिशा में नियमित निरीक्षण, सघन निगरानी और जवाबदेही तय करने की आवश्यकता है। लापरवाही बरतने वाले संवेदकों और कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए।

Bihar News : लंबे समय से बुखार? हो सकता है कालाजार… जांच जरूर कराएं!
बैठक में शहरी विकास योजनाओं की गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया गया। उपमुख्यमंत्री ने पथ निर्माण एवं योजना विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि नगर निकायों में हो रहे निर्माण कार्यों की तकनीकी जांच नियमित रूप से की जाए, ताकि मानकों से किसी प्रकार का समझौता न हो।
Bihar News : साड़ी में विदेशी बहू, पैर छूकर लिया आशीर्वाद!
शहरी क्षेत्रों में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का मुद्दा भी बैठक में प्रमुखता से उठा। इस पर उपमुख्यमंत्री ने अंचल अधिकारियों और नगर निकायों के कार्यपालक अधिकारियों को निर्देश दिया कि नगर क्षेत्र की सभी अतिक्रमित सरकारी जमीनों की पहचान कर 10 दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए, ताकि आगे की कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
Bihar News : कौन हैं बिहार की एक्ट्रेस नेहा शर्मा, जिनकी प्रॉपर्टी ED ने जब्त की?
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा करते हुए उन्होंने पात्र लाभुकों को शीघ्र लाभ देने और लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए। साथ ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए लाभान्वित वेंडरों की सूची सार्वजनिक करने की बात कही, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। अपर समाहर्ता को योजनाओं के लाभुकों का औचक सत्यापन कराने का निर्देश भी दिया गया।
Bihar News : CM नीतीश कुमार की सास का निधन… बेटे निशांत के साथ बांस घाट पहुंचे मुख्यमंत्री!
इसके अलावा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और बुडको द्वारा संचालित जल निकासी समेत अन्य बड़ी परियोजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मजबूत जल निकासी व्यवस्था से बारिश के मौसम में जलजमाव की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी।
Bihar News : जनवरी में लखीसराय क्यों बन जाएगा पूरी दुनिया का केंद्र?
बैठक में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, अपर समाहर्ता नीरज कुमार, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.






