शेखपुरासेहत
Trending

“अब परिवार नियोजन और भी आसान – अंतरा से बेहतर, MPA-SC पर भरोसा!”

MPA Subcutaneous (MPA-SC) इंजेक्शन पर शेखपुरा में एक दिवसीय कार्यशाला, स्वास्थ्यकर्मियों को अंतरा के आसान विकल्प पर दिया गया प्रशिक्षण।

शेखपुरा: परिवार नियोजन के क्षेत्र में एक नई पहल के तहत स्वास्थ्य विभाग एवं पीएसआई इंडिया के संयुक्त सहयोग से बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शहर के एक निजी होटल में किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य था—परिवार नियोजन के नए और आसान साधन एमपीए सबक्यूटेनियस (MPA-SC) के बारे में स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण देना।

इस कार्यशाला का उद्घाटन जिला सिविल सर्जन डॉ.संजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसमें सदर अस्पताल, बरबीघा और चेवाड़ा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, सामुदायिक उत्प्रेरक, परिवार नियोजन सलाहकार, स्टाफ नर्स व सीएचओ को शामिल किया गया।

प्रमुख प्रशिक्षक के रूप में डॉ.नूर फातिमा (प्रभारी, रेफरल अस्पताल बरबीघा) ने बताया कि एमपीए सबक्यूटेनियस, पूर्व में दिए जा रहे अंतरा इंजेक्शन का ही नया और सरल रूप है। इसे अब मांसपेशियों के बजाय त्वचा और मांसपेशी के बीच दिया जाएगा। इसकी डोज़ भी घटाकर 150 mg से 104 mg कर दी गई है जो पहले से प्री-लोडेड रहता है, जिससे इसे देना और ले जाना आसान होता है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ. कुमार ने कहा, “MPA-SC अंतरा की तुलना में ज्यादा सुविधा जनक है और इसके सफल क्रियान्वयन में सभी स्वास्थ्यकर्मियों की अहम भूमिका होगी। राज्य स्तर पर दिए गए इस दायित्व को सफल बनाने के लिए पीएसआई इंडिया तकनीकी सहयोग करता रहेगा।”

बरबीघा रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ. फैसल अरशद ने बताया कि महिला शरीर पर इस नए रूप का कोई दुष्प्रभाव नहीं है, और लाभार्थियों व आशा कार्यकर्ताओं के लिए प्रोत्साहन राशि भी यथावत रखी गई है। उन्होंने कहा, “कोई भी महिला जो बच्चों में अंतर चाहती है, इस विधि को अपना सकती है।”

इस अवसर पर पीएसआई इंडिया के जिला प्रबन्धक मनीष भारद्वाज, सीनियर प्रोग्राम मैनेजर मिराजुद्दीन अंसारी, प्रतिनिधि अमित कुमार, प्रेम रंजन, शुभम कुमार सहित कई स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *