आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिला इंटेलिजेंस कमिटी की बैठक मंथन सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक शेखपुरा ने की। बैठक में व्यय संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान और अवैध राशि के आवागमन पर रोक लगाने को लेकर समीक्षा की गई।
सभी थानाध्यक्षों और अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे लोगों को चिन्हित करें जो चुनाव के समय अवैध गतिविधियों में शामिल रहते हैं। चुनाव के दौरान शराब और नकदी का इस्तेमाल मतदाताओं को लुभाने के लिए किया जाता है। इसे रोकने के लिए अभी से ही सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है।