जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन की अध्यक्षता में गठित जिला निरीक्षण समिति द्वारा समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने संस्थान की व्यवस्थाओं की सराहना की, परंतु स्वच्छता एवं संचालन को और बेहतर करने के लिए विशेष निर्देश भी दिए।
जिला पदाधिकारी ने बच्चों को दी जाने वाली सभी आवश्यक सुविधाओं — जैसे भोजन, स्वास्थ्य और रहने की व्यवस्था — का सूक्ष्मता से जायज़ा लिया। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि बच्चों के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए चिकित्सकों की विज़िट की संख्या बढ़ाई जाए और दवा आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इस निरीक्षण में समिति के सदस्य सिविल सर्जन, वरीय उपसमाहर्ता सह जिला गोपनीय पदाधिकारी, सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्वेता कौर, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई शामिल रहे।