
शेखपुरा जिला अंतर्गत लोहान पंचायत के पूर्व मुखिया और राजद के वरिष्ठ नेता स्व. बाल्मीकि यादव की तीसरी पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनाई गई। भलूआ गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। पूर्व चेयरमैन गंगा कुमार यादव, एसकेटीपीएल कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुमार गोप, कोषाध्यक्ष शम्भू यादव, प्रमुख प्रतिनिधि पन्नू गोप, लोजपा नेता सागर गोप, रंजीत यादव, रामविलास यादव और एससी-एसटी के प्रधान महासचिव सुभाष पासवान सहित कई नेता मौजूद रहे।
वक्ताओं ने स्व. बाल्मीकि यादव के सादगी भरे जीवन और समाजसेवा के प्रति उनकी निष्ठा को याद किया। कहा कि वे हमेशा समाज के हर वर्ग के विकास के लिए तत्पर रहते थे। शोषित और दलित वर्ग के बीच उनकी लोकप्रियता आज भी बनी हुई है। उन्हें सरल स्वभाव और मृदुभाषी व्यक्तित्व के लिए जाना जाता था। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों को अपनाने की बात कही।