बरबीघा सीओ की करतूत से नाराज़ ग्रामीणों ने अंचल पर दिया धरना
कबीर मढ़ की जमीन पर वर्षों से साधु-संत खेती करते आ रहे हैं। इस वर्ष भी साधुओं ने फसल लगाई थी। ग्राम मालदह के ही श्याम सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा से मिलकर धारा 144 लगवा दी।डीएम के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी को 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने को कहा। ग्रामीणों का आरोप है कि अंचलाधिकारी ने बिना स्थल निरीक्षण किए विपक्षी पक्ष के प्रभाव में आकर दस दिन में गलत जांच प्रतिवेदन सौंप दिया।

धार्मिक न्यास परिषद पटना द्वारा संचालित कबीर मढ़ मालदह की जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी बरबीघा द्वारा दिए गए जांच प्रतिवेदन को गलत बताया है। इसी के विरोध में आज अंचल कार्यालय बरबीघा के प्रांगण में एक दिवसीय धरना दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि कबीर मढ़ की जमीन पर वर्षों से साधु-संत खेती करते आ रहे हैं। इस वर्ष भी साधुओं ने फसल लगाई थी। ग्राम मालदह के ही श्याम सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा से मिलकर धारा 144 लगवा दी। इसके बाद अंचलाधिकारी बरबीघा ने स्थल निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि कबीर मढ़ में साधु मौजूद थे, लेकिन विपक्षी पक्ष का कोई व्यक्ति मौके पर नहीं था। टेलीफोन पर संपर्क करने के बावजूद वे नहीं आए।
इसके बाद ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी शेखपुरा को प्रतिवेदन दिया। डीएम के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी को 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने को कहा। ग्रामीणों का आरोप है कि अंचलाधिकारी ने बिना स्थल निरीक्षण किए विपक्षी पक्ष के प्रभाव में आकर दस दिन में गलत जांच प्रतिवेदन सौंप दिया।
इस गलत जांच से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। साथ ही दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। महंत प्रणव साहेब, स्वामी आझा नन्द और मालदह के ग्रामीणों ने इस धरने का नेतृत्व करने की घोषणा की है।