रामनवमी को लेकर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रविवार को एसपी बलिराम कुमार चौधरी के निर्देश पर शहर में भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस ने मुख्य मार्गों पर मार्च किया। लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
एएसपी डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। 54 संवेदनशील स्थानों की पहचान की गई है। वहां मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती होगी। शहरभर में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। शरारती तत्वों पर नजर रखी जाएगी।