सीपीआई के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने कहा कि आज की बजट से गरीब किसान-मजदूर और गरीब व्यापारी के लिए अहितकर है। केंद्र की भाजपा के नेतृत्व में एनडीए सरकार को देश के आम-अवाम का कोई ख्याल नहीं रखकर देश के अंदर बड़े धन्ना सेठ के हित के ख्याल को रखते हुए बजट पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि दूसरे तरफ बिहार राज्य के लिए विशेष राज्य का दर्जा न देकर लॉलीपॉप दिखाने जैसी बजट पेश की गई है, यह बिहार की जनता के लिए अपमान है।
पॉलिटिकल
February 1, 2025
Sheikhpura News : बजट में रोटी और रोजगार का नहीं रखा गया ख्याल : सीपीआई
सीपीआई के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने कहा कि आज की बजट से गरीब किसान-मजदूर...
Tags:
Bihar News, Sheikhpura News
Mahuaa News
Author at mahuaanews.com