एजुकेशनशेखपुरा
Trending

एनडीए-सीडीएस में एक्सेलेंस स्कूल के 3 पूर्ववर्ती छात्रों ने लहराया परचम 

एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल बरबीघा के 3 पूर्ववर्ती छात्रों ने एनडीए एवं सीडीएस में अपना परचम लहराया है। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) एवं यूपीएससी द्वारा आयोजित कंबाइनड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) वर्ष 2024 का फाइनल परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरांत विद्यालय के 3 पूर्ववर्ती छात्रों को एक साथ सफल होने से पूरे विद्यालय परिवार में एक खुशी का माहौल दौड़ पड़ा।

एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल बरबीघा के तीन पूर्ववर्ती छात्रों ने एनडीए और सीडीएस की परीक्षा में सफलता हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित एनडीए और यूपीएससी द्वारा आयोजित सीडीएस परीक्षा 2024 का फाइनल परिणाम घोषित होने के बाद यह सफलता सामने आई। तीनों छात्रों की एक साथ सफलता से विद्यालय में खुशी का माहौल है।

विद्यालय के निर्देशक शत्रुघ्न कुमार ने इस अवसर पर एक समारोह आयोजित कर तीनों छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रिंसिपल इंजीनियर पिंकेश आनंद ने समारोह की अगुआई की। उन्होंने बताया कि तीनों छात्रों की प्रारंभिक पढ़ाई एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल बरबीघा से हुई है, जिस पर पूरे विद्यालय परिवार को गर्व है।

अभिषेक आनंद, ग्राम अंबारी के निवासी हैं। उनके पिता स्वर्गीय निरंजन कुमार थे। पिता के निधन के बाद भी अभिषेक ने कठिन परिस्थितियों में मिलिट्री स्कूल अजमेर से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई पूरी की। एनडीए में ऑल इंडिया 41वां रैंक प्राप्त कर भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट के पद के लिए चयनित हुए हैं।

रोहित कुमार, ग्राम अंबारी शेखपुरा के निवासी हैं। उनके पिता रवि रंजन कुमार हैं। रोहित ने सैनिक स्कूल नालंदा से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की। एनडीए में ऑल इंडिया 170 वां रैंक प्राप्त कर भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में चयनित हुए हैं।

कन्हैया कुमार, ग्राम मिर्जापुर शेखपुरा के निवासी हैं। उनके पिता दिनेश मिस्त्री हैं। कन्हैया ने सैनिक स्कूल नालंदा से इंटरमीडिएट और बीएचयू से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। सीडीएस परीक्षा में ऑल इंडिया 42वां रैंक प्राप्त कर भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में चयनित हुए हैं।

प्रिंसिपल पिंकेश आनंद ने बताया कि इन छात्रों ने विद्यालय के साथ-साथ अपने परिवार का भी नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों को प्रारंभिक स्तर से ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है। विद्यालय हर वर्ष सैकड़ों बच्चों को सफलता दिला रहा है। यह स्कूल सैनिक स्कूल, मिलिट्री स्कूल, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, बीएचयू, वनस्थली विद्यापीठ, आरके मिशन, नेतरहाट जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में कक्षा 6 और 9 में दाखिले के लिए बच्चों को तैयार करता है। यह विद्यालय आसपास के लोगों के लिए एक वरदान बन चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!