Bihar News : 101वें दंगल के उपलक्ष्य में दही–चूड़ा भोज सह पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित!
शेखपुरा: बिहार चैम्पियन चंद्रभान पहलवान द्वारा 101वें कुश्ती दंगल के सफल आयोजन के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अरघौती धाम मंदिर परिसर में भव्य दही–चूड़ा भोज सह पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुश्ती की परंपरा, सामाजिक एकता और पत्रकारिता के योगदान को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चंद्रभान पहलवान ने कहा कि वे वर्ष 1990 से लगातार कुश्ती दंगल का आयोजन करते आ रहे हैं और वर्ष 2026 में 101वां दंगल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि दंगल केवल एक खेल नहीं, बल्कि ग्रामीण संस्कृति, अनुशासन और युवाओं को नशामुक्ति की ओर प्रेरित करने का सशक्त माध्यम है।
समारोह में सूर्यगढ़ा से राजद प्रत्याशी प्रेमसागर चौधरी, राजद नेता शंभू यादव, प्रसिद्ध पहलवान लट्टू पहलवान सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
Bihar News : शेखपुरा पुलिस ने 2 वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार!
पत्रकार सम्मान समारोह के दौरान मनोज कुमार मन्नु, संजीव कुमार, चंदन कुमार, धीरज सिन्हा, सुविद पाण्डेय, रोहित कुमार, रंजय कुमार, प्रदीप कुमार, शिवकुमार पाठक समेत दर्जनों पत्रकारों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
Bihar News : रोटरी क्लब की पहल, गगौर के मांझी टोला में 40 जरूरतमंदों को कंबल वितरित!
अतिथियों ने चंद्रभान पहलवान के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कुश्ती जैसे पारंपरिक खेलों को जीवित रखने में उनका योगदान ऐतिहासिक और प्रेरणादायी है। कार्यक्रम का समापन सामूहिक दही–चूड़ा भोज के साथ हुआ।






