बिहारसेहत

Bihar : स्वास्थ्य ही असली संपत्ति है — विज़न इंडिया का संदेश, हाजीपुर में 350 लोगों की हुई जांच!

हाजीपुर। युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार उपलब्ध कराने वाली संस्था विजन इंडिया टैलेंट फाउंडेशन की ओर से सोमवार को बासुदेवपुर चापुता स्थित केंद्र पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्थानीय लोगों के साथ विज़न इंडिया के प्रशिक्षुओं ने भी हिस्सा लिया।

Bihar : 1 करोड़ के इनामी नक्सली प्रवेश दा ढेर! बिहार-जमुई सहित 5 जिले अब पूरी तरह नक्सल मुक्त!

कार्यक्रम के दौरान 350 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें ओपीडी कंसल्टेशन, ब्लड प्रेशर, शुगर और आंखों की जांच शामिल थी। जांच के उपरांत मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ भी दी गईं।

Bihar : कुर्मी चेतना महारैली के सतीश कुमार फिर मैदान में, बरबीघा से निर्दलीय बन सकते हैं ‘गेम चेंजर’

विजन इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक कुमार ने इस अवसर पर कहा कि यदि हम स्वास्थ्य को संपत्ति मानेंगे, तो जीवन की हर जंग में जीत हमारी होगी। सफलता पाने के लिए उत्तम स्वास्थ्य सबसे आवश्यक है।

Bihar : नाना पाटेकर सहित चार अपराधी गिरफ्तार!

उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह हो गए हैं। काम के दबाव और असंतुलित जीवनशैली के कारण कई बार गंभीर बीमारियाँ जन्म लेती हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने हुनर और स्वास्थ्य दोनों पर समान ध्यान दें, तभी वे अपने करियर में निरंतर प्रगति कर सकेंगे।

Bihar Election : खटिया छाप बन गया जनता की पहचान — सुल्तानगंज में विपिन सिंह की लहर!

शिविर में एम्स के चिकित्सक एवं हील यू हेल्थ केयर के एमडी डॉ. मनीष कुमार, डॉ. भावेश कुमार और उनकी विशेषज्ञ टीम मौजूद रही। उन्होंने मरीजों की जांच के साथ उन्हें स्वास्थ्य व पोषण संबंधी सलाहें दीं।

Helath : फैट्स का डर? गलत! जेम्स ब्रूक्स ने बताया कैसे पाम ऑयल दिल और दिमाग दोनों के लिए है हेल्दी!

विजन इंडिया की इस पहल को लोगों ने सराहा। संस्था ने भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य जागरूकता शिविरों को नियमित रूप से आयोजित करने का संकल्प लिया, ताकि समाज में स्वास्थ्य के प्रति सजगता और जागरूकता बढ़ सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *