विदाई के क्षणों में छलका भावनाओं का सैलाब, स्वाति कुमारी को दी गई सम्मानपूर्वक विदाई
शेखपुरा जिले के मध्य विद्यालय चाँरे में शिक्षिका स्वाति कुमारी को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक योगदान के लिए विद्यालय परिवार द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल जी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

मध्य विद्यालय चाँरे में कार्यरत शिक्षिका स्वाति कुमारी को विद्यालय परिवार द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर एक सादे किन्तु गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएँ एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल जी ने की। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक भवेश भारती, इंद्रलोक जी, लाल बहादुर शास्त्री, सुधीर जी, सुनील जी, सपना कुमारी, गरिमा कुमारी, एवं कुमारी शाना ने स्वाति कुमारी के शैक्षणिक योगदान को याद करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
विदाई समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने भी स्वाति कुमारी के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और उन्हें धन्यवाद दिया। ग्रामीणों ने भी शिक्षिका के स्नेहपूर्ण व्यवहार और अनुशासनात्मक शिक्षण शैली की सराहना की।
अंत में प्रधानाचार्य अनिल जी ने शिक्षिका को अंगवस्त्र व उपहार देकर सम्मानित किया और उनके सफल जीवन की कामना की।
कार्यक्रम में गाँव के गणमान्य ग्रामीण भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।