पटना | क्रिकेट जगत में कम उम्र में बड़ी पहचान बनाने वाले बिहार के होनहार खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में वैभव समेत देशभर के 20 प्रतिभाशाली बच्चों को यह सम्मान दिया गया। इस दौरान वैभव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की।
Bihar News : जिस उम्र में बच्चे स्कूल में होते हैं, उस उम्र में वैभव ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया!
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वैभव सूर्यवंशी की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि वैभव ने कड़ी प्रतिस्पर्धा और प्रतिभाओं से भरे क्रिकेट जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। राष्ट्रपति ने कहा, “यह तो अभी शुरुआत है। आपके जैसे प्रतिभाशाली बच्चे लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे। आपको देखकर बाकी बच्चे भी सीखेंगे और आपको फॉलो करेंगे।”
Bihar News : एक तारीख… और आपकी कार, निवेश और टैक्स—तीनों महंगे!
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार समारोह में शामिल होने के लिए वैभव बुधवार को ही दिल्ली रवाना हो गए थे, इसी कारण वे विजय हजारे ट्रॉफी में मणिपुर के खिलाफ बिहार का दूसरा मुकाबला नहीं खेल पाए। हाल ही में अंडर-19 वर्ल्ड कप में वैभव ने सबसे ज्यादा छक्के लगाकर सभी का ध्यान खींचा था।
दो दिन पहले विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। रांची के JSCA ओवल ग्राउंड में उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों में शतक पूरा किया और लिस्ट-ए क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। इस पारी के साथ उन्होंने पाकिस्तान के जहूर इलाही का 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
Bihar News : पटना पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश टाइगर को दबोचा, रवि हत्याकांड में था फरार!
मैच में वैभव ने 84 गेंदों पर 190 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 15 छक्के शामिल थे। उन्होंने सबसे तेज 150 रन बनाने के मामले में एबी डिविलियर्स और जोस बटलर जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया। वैभव बिहार टीम के उप-कप्तान भी हैं।
Bihar News : जिस घर से चली थी सत्ता, वही घर अब खाली!
इससे पहले यूथ वनडे और अंडर-19 एशिया कप में भी वैभव ने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया था। UAE के खिलाफ 14 छक्के लगाकर वे यूथ वनडे में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बने थे। उनकी बल्लेबाजी के दम पर भारत ने यूथ वनडे में अपना अब तक का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था।
Bihar News : तेज प्रताप यादव को जान का खतरा! गृहमंत्री से मांगी सुरक्षा!
समस्तीपुर जिले के ताजपुर निवासी वैभव सूर्यवंशी का सफर संघर्ष और मेहनत की मिसाल है। उनके पिता संजीव ने बेटे के क्रिकेट करियर के लिए जमीन तक बेच दी थी। वैभव ने छोटी उम्र से ही कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ खुद को साबित किया है। वह वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा को अपना आदर्श मानते हैं और देश के लिए सीनियर टीम में खेलने का सपना देखते हैं।






