कुशल युवा पाएंगे उड़ान! यूपी सरकार और विजन इंडिया में हुआ बड़ा करार
उत्तर प्रदेश सरकार ने विजन इंडिया के साथ तीन साल के लिए एमओयू का नवीनीकरण किया है। इसका उद्देश्य राज्य के आईटीआई युवाओं को जस्टजॉब पोर्टल के माध्यम से उद्योगों में रोजगार उपलब्ध कराना है।

लखनऊ/नई दिल्ली :
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के आईटीआई और डिप्लोमा धारक युवाओं को औद्योगिक क्षेत्र में बेहतर रोजगार अवसर देने के लिए विजन इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ अपने रणनीतिक सहयोग का तीन वर्षों के लिए नवीनीकरण किया है।
यह समझौता ज्ञापन (MoU) राज्य सरकार के प्रशिक्षण निदेशालय और विजन इंडिया के बीच हस्ताक्षरित हुआ, जिसमें प्रशिक्षण निदेशक अभिषेक सिंह और विजन इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ विवेक कुमार मौजूद रहे।
इस सहयोग का उद्देश्य युवाओं को डिजिटल प्रशिक्षण, छात्र पंजीकरण और संस्थागत समन्वय के जरिये औद्योगिक क्षेत्रों से जोड़ना है।
‘जस्टजॉब पोर्टल’, जो विजन इंडिया द्वारा संचालित है, इस योजना का मुख्य केंद्र है, जो आईटीआई और डिप्लोमा धारकों के लिए उपयुक्त नौकरियों की जानकारी रीयल टाइम में प्रदान करता है।
सीईओ विवेक कुमार ने कहा:
“जस्टजॉब पोर्टल के जरिये हमारा मिशन है कि देश के कुशल युवाओं को भारत के सबसे तेजी से बढ़ते उद्योगों से जोड़ा जाए। उत्तर प्रदेश सरकार के साथ यह साझेदारी हमारे मिशन को और व्यापक बनाएगी।”
यह समझौता राज्य के हजारों प्रशिक्षित युवाओं के लिए औद्योगिक क्षेत्रों में रोजगार के द्वार खोल सकता है और उन्हें सशक्त भारत निर्माण में सक्रिय भागीदार बना सकता है।