शेखपुरा
Trending
कोचिंग से लौट रहे दो छात्रों को ट्रक ने कुचला
अलख कुमार के चाचा राज कुमार चौहान ने बताया कि दोनों छात्र रोज की तरह एक ही साइकिल पर कोचिंग पढ़ने गए थे। लौटते समय कॉलेज मोड़ के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। टक्कर के बाद चालक मौके से भाग निकला।

रामाधीन कॉलेज मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार दो छात्रों को टक्कर मार दी। दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब दोनों छात्र कोचिंग से लौट रहे थे। घायल छात्रों की पहचान चेवाडा थाना क्षेत्र के बरारी बीघा गांव निवासी साजन कुमार और अलख कुमार के रूप में हुई है। दोनों 12वीं कक्षा के छात्र हैं।
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक छात्र की हालत नाजुक बनी हुई है। परिजनों का आरोप है कि घटनास्थल पर मौजूद 112 पुलिस की गाड़ी के सामने से ही ट्रक चालक फरार हो गया। नगर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।