पटना में आज राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक होने जा रही है। बैठक सुबह 11:30 बजे होटल मौर्य में शुरू होगी। बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद यह पार्टी की पहली बड़ी रणनीतिक बैठक मानी जा रही है, जिसमें संगठन और नेतृत्व को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
Bihar News : NEET छात्रा रेप–मौत केस: लापरवाही पर SI रौशनी और दारोगा हेमंत झा सस्पेंड!
पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर निर्णय लिया जा सकता है। लालू प्रसाद यादव की बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए पार्टी की कमान युवा नेतृत्व को सौंपने की चर्चा लंबे समय से चल रही है, जिस पर आज मुहर लग सकती है।
Bihar News : भाई वीरेंद्र का बड़ा बयान: गलत रणनीति और टिकट बंटवारे से चुनाव हारी RJD!
बैठक में देश के 27 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और 200 से अधिक डेलिगेट्स बैठक में भाग ले रहे हैं। बाहर से आए नेताओं को होटल मौर्य में ठहराया गया है।
बैठक में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, सांसद मनोज झा, संजय यादव समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। सूत्रों का कहना है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं पर कार्रवाई को लेकर भी गंभीर मंथन होगा और सख्त फैसले लिए जा सकते हैं।
Bihar News : “सुशासन” पर सवाल: सड़कों पर उतरीं RJD की महिलाएं!
हालांकि तेजस्वी यादव को अभी औपचारिक पद नहीं मिला है, लेकिन वे पहले से ही पार्टी के अधिकांश अहम निर्णय ले रहे हैं। संगठनात्मक मामलों और राजनीतिक रणनीति में उनकी भूमिका लगातार मजबूत हुई है। पार्टी के भीतर भी उन्हें भविष्य के नेता के रूप में देखा जा रहा है।
National News : आत्मनिर्भर भारत की परेड, लेकिन बिहार बाहर क्यों?
बैठक में RJD संगठन को नए सिरे से मजबूत करने, बड़े स्तर पर फेरबदल और जमीनी पकड़ बढ़ाने की रणनीति पर भी चर्चा होगी। बदलते राजनीतिक हालात में पार्टी खुद को अधिक सक्रिय और आधुनिक रूप देने की दिशा में कदम उठा सकती है।
विदेश यात्रा से लौटने के बाद तेजस्वी यादव पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। हाल के दिनों में उन्होंने पटना स्थित आवास पर लगातार बैठकों के जरिए संगठन विस्तार और आगामी राजनीतिक रणनीति पर मंथन किया है।
National News : चांदी ने बनाया नया इतिहास, 3 लाख के पार पहुंची कीमत; सोना भी ऑलटाइम हाई पर!
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में RJD को करारी हार का सामना करना पड़ा था और पार्टी सिर्फ 25 सीटों पर सिमट गई थी। चुनाव के बाद अब यह बैठक पार्टी के भविष्य की दिशा तय करने में अहम मानी जा रही है।