पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की विदेश यात्रा को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है। जनता दल (यूनाइटेड) ने गंभीर आरोप लगाते हुए आशंका जताई है कि तेजस्वी यादव कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के हिस्ट्रीशीटर रमीज नेमत के साथ विदेश यात्रा पर गए हैं। इस मामले को लेकर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) को पत्र लिखकर कड़ी निगरानी की मांग की है।
Bihar News : जब बेटे ने IPL में मारी एंट्री, सांसद ने गांव को खिलाया भोज!
जदयू का कहना है कि तेजस्वी यादव के साथ विदेश यात्रा पर मोतिहारी का कुख्यात अपराधी और एक लाख रुपये का इनामी देवा गुप्ता भी हो सकता है। पार्टी ने दावा किया है कि देवा गुप्ता के खिलाफ हत्या, रंगदारी और जमीन कब्जा सहित कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा है।
Bihar News : घना कोहरा, कड़ाके की ठंड… लेकिन CM नीतीश कुमार सड़क पर क्यों उतरे?
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पत्र में लिखा है कि नेता प्रतिपक्ष जैसे संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति के साथ यदि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोग विदेश यात्रा कर रहे हैं, तो यह राज्य की कानून-व्यवस्था और सुरक्षा के लिहाज से गंभीर विषय है। उन्होंने डीजीपी से अनुरोध किया है कि तेजस्वी यादव की विदेश यात्रा और उनके साथ मौजूद व्यक्तियों पर पुलिस और खुफिया एजेंसियां बारीकी से नजर रखें।
Bihar News : शराब पीने से उन्नति होती है!” मांझी का बयान मचा रहा सियासी बवाल!
जदयू ने रमीज नेमत को लेकर भी सवाल उठाए हैं। पार्टी के अनुसार रमीज पर यूपी में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह हाल ही में जमानत पर बाहर आया है। जदयू का आरोप है कि तेजस्वी यादव और रमीज के बीच नजदीकी पुरानी रही है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं।
हालांकि, इस पूरे मामले पर राजद या तेजस्वी यादव की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। राजनीतिक गलियारों में इस मुद्दे को लेकर चर्चा तेज हो गई है और आने वाले दिनों में इस पर सियासी बयानबाजी और बढ़ने की संभावना है।






