क्राइमशेखपुरा
Trending

डीईओ पर शिक्षक ने दलित उत्पीड़न का लगाया आरोप

अनुसूचित जाति जनजाति थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि शिक्षक की ओर से आवेदन मिला है। जांच की जा रही है।

शेखपुरा के जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार शर्मा पर दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ है। यह केस सदर प्रखंड के मंदना प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सूर्य नारायण चौधरी ने दर्ज कराया है। चौधरी बिहटा गांव के रहने वाले हैं।

शिक्षक ने बताया कि वे विद्यालय की एक छात्रा के स्थानांतरण प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर कराने जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय गए थे। उन्होंने सभी जरूरी रजिस्टर भी दिखाए। इसके बाद डीईओ ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। अपमानित किया। ₹20 हजार नजराना मांगा। पैसे नहीं देने पर नामांकन रजिस्टर जब्त कर लिया गया। इससे बच्चों का नामांकन प्रभावित हुआ है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यालय में सभी से सम्मान पूर्वक व्यवहार होता है। ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। विधि व्यवस्था सुधारने के लिए शिक्षकों पर दबाव बनाया जा रहा है। इससे कुछ शिक्षक नाराज हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *