लखीसराय: राज्य सरकार के सहकारिता विभाग के निर्देश पर बुधवार को लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड में सदस्यता सह सहकारी जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर मुंगेर प्रमंडल सब्जी उत्पादन एवं विपणन सहकारी संघ के अंतर्गत सूर्यगढ़ा प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड की ओर से राम जानकी उच्च विद्यालय परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष रंजीत कुमार ने की।
Bihar News : बिहार के 5 जिलों के कोर्ट को बम धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट!
कार्यक्रम में मुंगेर प्रमंडल सब्जी संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने सब्जी उत्पादक किसानों को सहकारिता से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का स्पष्ट उद्देश्य है कि बिहार की तरकारी सीधे देश के हर घर की थाली तक पहुंचे और इसका वास्तविक लाभ किसानों को मिले। सहकारिता के माध्यम से किसान बिचौलियों से मुक्त होकर अपनी उपज का उचित मूल्य प्राप्त कर सकते हैं।

Bihar News : लखीसराय में 51वीं बिहार स्टेट सीनियर पुरुष कबड्डी चैम्पियनशिप का भव्य उद्घाटन!
बैठक में बड़ी संख्या में सब्जी उत्पादक किसानों ने भाग लिया और सहकारी समिति की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता अभियान के तहत लगभग 25 से अधिक किसानों को समिति से जोड़ा गया। किसानों ने अपनी समस्याएं रखते हुए बताया कि सूर्यगढ़ा प्रखंड में सब्जी उत्पादन तो प्रचुर मात्रा में होता है, लेकिन भंडारण (स्टोरेज) की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें अपनी उपज औने-पौने दाम में बेचनी पड़ती है, जिससे आर्थिक नुकसान होता है।
Bihar News : सरकारी डॉक्टरों की निजी प्रैक्टिस पर लगेगी रोक, नीतीश सरकार ने बनाई उच्चस्तरीय कमेटी!
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए संघ अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि स्टोरेज की समस्या को लेकर जिलाधिकारी एवं स्थानीय विधायक को जमीन उपलब्ध कराने के लिए पत्र दिया गया है। जमीन उपलब्ध होते ही आधारभूत संरचना विकसित कर कोल्ड स्टोरेज एवं अन्य सुविधाओं पर काम किया जाएगा, जिससे किसानों को अपनी फसल सुरक्षित रखने और बेहतर कीमत पाने का अवसर मिलेगा।
Bihar News : रोटरी क्लब के सहयोग से मारिया आश्रम महिला शिक्षण केंद्र में नि:शुल्क शिक्षा अभियान!
कार्यक्रम में खाबा राजपुर के पैक्स अध्यक्ष प्रकाश कुमार, सूरजपुरा के पैक्स अध्यक्ष अमित भाई पटेल, गिरीश कुमार, अभिषेक कुमार, मनोज यादव सहित अन्य ग्रामीण एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ सदस्यता सह जागरूकता कार्यक्रम का समापन किया गया।
