सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में इस बार चुनावी जंग दिलचस्प होती जा रही है। यहां भारतीय चेतना पार्टी के प्रत्याशी विपिन कुमार सिंह लगातार जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं। वे गांव-गांव, मोहल्ला-मोहल्ला जाकर लोगों से मिल रहे हैं और अपनी पार्टी के “खटिया छाप” चुनाव चिन्ह पर वोट देने की अपील कर रहे हैं।
जनसंपर्क के दौरान उमड़ रही भीड़ से साफ संकेत मिल रहा है कि जनता का रुझान तेजी से उनके पक्ष में बढ़ रहा है। विपिन कुमार सिंह ने कहा कि अब सुल्तानगंज की जनता बदलाव चाहती है। लोग ऐसे उम्मीदवार को विधानसभा भेजना चाहते हैं जो उनके बीच रहे, उनकी समस्याओं को समझे और उनके समाधान के लिए काम करे।
Sheikhpura : नरसिंहपुर रेलवे हाल्ट का नाम बदला, गांव की पहचान लौटाई गई!
उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य राजनीति नहीं, बल्कि समाज सेवा है। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार उनकी प्राथमिकता में शामिल हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने भविष्य के लिए सही उम्मीदवार का चुनाव करें और सुल्तानगंज के विकास में भागीदार बनें।
Bihar : पूर्णिया से नई उड़ान, बिहार को ₹36,000 करोड़ का विकास पैकेज: पीएम मोदी ने किया उद्घाटन!
विपिन कुमार सिंह ने कहा कि वर्षों से सुल्तानगंज के विकास की बातें केवल भाषणों तक सीमित रहीं, लेकिन अब जनता बदलाव के मूड में है। हम वादे नहीं, काम करेंगे। बस एक मौका दीजिए, मैं सुल्तानगंज को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाऊंगा।
Bihar : कुर्मी चेतना महारैली के सतीश कुमार फिर मैदान में, बरबीघा से निर्दलीय बन सकते हैं ‘गेम चेंजर’
सभा में उमड़ी भीड़ ने जोश और समर्थन के साथ “खटिया छाप जिंदाबाद” के नारे लगाए। अंत में विपिन कुमार सिंह ने जनता से आग्रह किया कि वे “खटिया छाप” पर बटन दबाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि सुल्तानगंज की आवाज विधानसभा में बुलंद हो सके।
				
					





