लखीसराय

Bihar News : देश-विदेश से जुड़ी लखीसराय की शान, प्रवासियों ने साझा किए अपने अनुभव और प्रेरणा!

लखीसराय: जिले में शुक्रवार को दो दिवसीय प्रवासी सम्मान दिवस (09-10 जनवरी 2026) का दूसरा संस्करण आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने की। उन्होंने आगंतुक अतिथियों और ऑनलाइन जुड़े प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह दिवस लखीसराय के लिए गर्व का विषय है और जिले की पहचान को वैश्विक स्तर पर सशक्त करता है।

Bihar News : मंत्री ने लखीसराय में जी बाजार उलेन मेला का किया उद्घाटन, गरीबों में वितरित हुए 500 कम्बल!

इस अवसर पर देश-विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत लखीसराय मूल के प्रवासियों ने ऑनलाइन और प्रत्यक्ष रूप से रि-कनेक्ट फ़ोरम के माध्यम से सहभागिता की। रूस के भारत के राजदूत विनय कुमार, मॉरीशस के वरिष्ठ लेखक राज हीरामन, मॉरीशस प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व अधिकारी अजय अबाना, अमेरिका के मेज़र शिव कुमार सिंह, रूस में व्यवसायी मुकेश कुमार, प्रोफेसर अनिल कुमार, और भारत सरकार में अनुसंधान जल प्रबंधन निदेशक गोपाल कुमार सहित दर्जनों प्रतिभागी जुड़े।

Bihar News : धान अधिप्राप्ति के नए लक्ष्य, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार ने किया बड़ा ऐलान!

दिल्ली से आईएएस कोचिंग संचालक रजनीश कुमार, जेएनयू के प्रोफेसर राजन कुमार, फिल्मकार रविराज पटेल, और जर्मनी-इटली से अभिनव कुमार ने भी शारीरिक रूप से भाग लिया।

Bihar News : रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-2: VCC महिसोना ने न्यू स्टार्स बाढ़ को 20 रनों से हराकर फाइनल में बनाई जगह!

कार्यक्रम में प्रवासियों के अनुभवों को साझा कर युवाओं को वैश्विक अवसरों से जोड़ने और प्रेरित करने पर जोर दिया गया। रूस के राजदूत ने कहा कि यह मंच युवाओं को अपने करियर की दिशा देने में मदद करेगा। मॉरीशस के लेखक ने कार्यक्रम के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला।

Bihar News : जिला विधिज्ञ संघ लखीसराय में चुनावी प्रक्रिया शुरू, नामांकन का दौर तेज!

समापन अवसर पर जिलाधिकारी ने विशेष अतिथि रजनीश कुमार को ‘लखीसराय कॉफ़ी टेबल बुक’ भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नीरज कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *