Sheikhpura Sports News : “अस्मिता खेलो इंडिया ताइक्वांडो लीग” में शेखपुरा की बेटियां दिखाएगी दमखम

बिहार ताइक्वांडो संघ, खेलो इंडिया मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अस्मिता खेलो इंडिया ताइक्वांडो सिटी लीग 2024- 25 का आयोजन 8 मार्च को साईं सेंटर पटना बिहार मे होनी है, इस प्रतियोगिता में शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संघ के 20 महिला खिलाड़ी भाग लेंगे। जानकारी देते हुए शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव- सह- अंतरराष्ट्रीय कोच विश्वाजीत कुमार ने बताया कि शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संघ की 20 बालिका ताइक्वांडो खिलाड़ी, 2 कोच एवं 1 तकनीकी पदाधिकारी के साथ पटना में आयोजित एक दिवसीय “अस्मिता खेलो इंडिया ताइक्वांडो सिटी लीग 2024-25” में अपना दमखम दिखाएगी।
जूनियर बालिका वर्ग में अंशु प्रिया, आरोही कुमारी, सपना कुमारी, लवली निगम, तन्वी कुमारी, अंशु कुमारी, अंकिता कुमारी, प्रिया कुमारी, आदित्य गुप्ता, पंक्ति कुमारी, प्रतिभा पटेल, पुष्पांजलि कुमारी, श्रेया शुभम, अंशु कुमारी, श्वेता कुमारी, अदिति गुप्ता और सृष्टि कुमारी का नाम शामिल है। जबकि सीनियर बालिका खिलाड़ी में सानू प्रिया, आण्वी शौर्य और किरण कुमारी का नाम शामिल है। वहीं, कोच के रूप में निखिल कुमार और किरण कुमारी तथा राष्ट्रीय प्रशिक्षक-सह-राष्ट्रीय तकनीकी पदाधिकारी के अमर कुमार का नाम शामिल है।
सभी खिलाड़ियों से रूबरू होते हुए मौके पर उपस्थित डिप्टी कलेक्टर- सह-उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा धर्मराज ने खिलाड़ियों से मिलकर उनके हौसलों को बढ़ाते हुए कहा कि खेल के जरिए हम खेलते हुए अपने शारीरिक मानसिक आध्यात्मिक सामाजिक गुणों का विकास सरलता पूर्वक कर सकते हैं। साथ ही साथ खेल के जरिए हम अपने एक नई पहचान बनाते हुए खेल के माध्यम से हम बिहार सरकार की योजना के अंतर्गत “मेडल लाओ नौकरी पाओ” के जरिए हम अपनी एक नई पहचान बनाने में सफल हो सकते हैं। वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी की महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कंचन कुमारी, आरती देवी आदि ने खिलाड़ियों से मिलकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें ढेर सारी बधाइयां देते हुए जीतकर आने की शुभकामनाएं दी।
शेखपुरा जिला से रवाना होने पर शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव -सह- अंतर्राष्ट्रीय कोच विश्वाजीत कुमार, अध्यक्ष एडवोकेट मनीषा कुमारी, कोषाध्यक्ष रमाशंकर कुमार, संयुक्त सचिव रवि सागर, संयुक्त अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, डिप्टी कलेक्टर- सह- जिला खेल पदाधिकारी डॉ.धर्मराज, जेएनवी प्राचार्य डॉ.विनय कुमार, खेल शिक्षक/ शिक्षिका सभ्यता कुमारी एवं आलम सर, शारीरिक शिक्षक, विशाल सर गौरव सर, राकेश सर, शशि रंजन सर बबलू सर, शरद सर शेखपुरा जिला ताइक्वांडो प्रशिक्षक सह राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रशिक्षक अमर कुमार, सीनियर खिलाड़ी में खुशबू, निखिल, आशीष, अभिजित आनंद, बंटी, रोहित, सूर्यदेव, अजय कुमार चौरसिया, खुशी, गौरव, उर्मिला, मनीषा एवं खेल जगत के कई खेल प्रेमियों सहित शेखपुरा ताइक्वांडो संघ सभी खिलाड़ियों और कोच का हौसला अफजाई किया।
I’m extremely inspired together with your writing abilities as
well as with the format in your weblog. Is this a paid subject or
did you customize it yourself? Anyway stay up the excellent
quality writing, it’s rare to peer a great blog like this one today.
Stan Store alternatives!