
शेखपुरा जिला मुख्यालय में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का नया ऑफिस खुला है। यह ऑफिस शहर के वाईपास रोड स्थित मेहुस मोड़ के समीप खुला है। जिसका जल्द ही उदघाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान या फिर जमुई सांसद अरुण भारती के द्वारा किया जाएगा। जहां, शेखपुरा जिला मुख्यालय में ऑफिस खुलने से कार्यकर्ताओं में उत्साह है। वहीं, इस बार गणतंत्र दिवस पर इसी कार्यालय में झंडोतोलन भी होगा।

LJPR के जिलाध्यक्ष इमाम ग़ज़ाली ने आगे की क्या रणनीति है, उस पर चर्चा किए। उन्होंने कहा कि शेखपुरा जिला मुख्यालय में आफिस खुलने से कार्यकर्ताओं को आनेजाने में कोई परेशानी नही होगी और पार्टी केसभी बैठकों में भाग लें सकेंगे। बता दें कि शेखपुरा विधानसभा से लोजपा ने अपनी दावेदारी ठोकी है । जिसको लेकर वह अभी से ही तैयारी में जुट गई है।
goodbye
I am extremely inspired along with your writing abilities as neatly
as with the structure on your blog. Is this a
paid subject matter or did you modify it your self? Either way stay up
the nice quality writing, it is uncommon to see a great blog
like this one these days. Instagram Auto follow!