
मंगलवार को प्रधान जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष पवन कुमार पांडेय के दिशा निर्देश में प्राधिकार में नवनियुक्त पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयं सेवक का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। जिसका शुभारंभ कल जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रीतू कुमारी एवं डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ बीरेंद्र कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया था।
मौके पर प्राधिकार के सचिव रीतू कुमारी ने बताया कि जिले बेहतर कार्य करने के लिए नालसा के निर्देश पर दो लीगल सर्विस यूनिट बनाया गए है, जिसमें नव नियुक्त पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयं सेवक को शामिल किया गया है। यह संस्था जिले के बच्चों एवं मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों के प्रति कार्य करेगी। जिसने आज मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिए बनाए गए यूनिट का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा विभिन्न सरकारी कार्यालयों से बेहतर प्रशिक्षकों के सहयोग से किया गया।
उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण पाकर खुशी जताई और कहा कि प्रशिक्षण उपरांत जिले में कार्य करना और भी आसान हो गया है। आज सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयं सेवक को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवन कुमार पांडेय ने प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी वितरित किया। साथ ही सभी लोगों को जिले में बेहतर कार्य करने हेतु शुभकामनाएं भी दिया।