
09 मार्च को शेखपुरा जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ रामाधीन महाविद्यालय में 11 बजे दिन में होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम भाग ले रही है। जानकारी देते हुए टूर्नामेनेट के अध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष बबलू कुमार, सचिव शम्भू प्रसाद व कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि प्रत्येक मैच में मैन ऑफ़ द मैच दिया जाएगा। जबकि विजेता टीम को 25 हज़ार रुपए तथा उपविजेता टीम को 15 हज़ार रुपए दिए जाएंगे।

मैच का उद्घाटन जिलाधिकारी आरिफ अहसन के द्वारा किया जाएगा। जबकि मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बलिराम चौधरी होंगे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीएम सियाराम सिंह की उपस्थिति रहेगी।