शेखपुरा: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से दारोगा (पुलिस अवर निरीक्षक) भर्ती परीक्षा को लेकर शेखपुरा जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। जिले के 7 परीक्षा केंद्रों पर कुल 3048 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला पदाधिकारी शेखर आनंद और पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी ने अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की और सख्त निर्देश जारी किए।
Bihar News : थाने में कुर्सी पर बैठे कप्तान, जनता बोली खुलकर – कोसुम्भा थाना बना ‘ओपन कोर्ट’!
यह परीक्षा 18 और 21 जनवरी को दो-दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए रामाधीन महाविद्यालय, डीएम +2 उच्च विद्यालय, इस्लामियां +2 उच्च विद्यालय, मुरलीधर मुरारका बालिका उच्च विद्यालय, एसकेआर कॉलेज बरबीघा, +2 उच्च विद्यालय बरबीघा और राज राजेश्वरी उच्च विद्यालय बरबीघा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

डीएम-एसपी ने स्पष्ट किया कि परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति के साथ फोटोग्राफी भी की जाएगी। प्रश्न पत्र खोलने से लेकर परीक्षा समाप्त होने तक की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
प्रशासन ने ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाते हुए उड़नदस्ता दल का गठन किया है, जो लगातार केंद्रों का निरीक्षण करेगा। प्रत्येक केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है, ताकि किसी भी स्थिति पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले केंद्रों के गेट बंद कर दिए जाएंगे। बिना एडमिट कार्ड और वैध पहचान पत्र के किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि कदाचार या प्रतिरूपण में लिप्त पाए जाने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन का कहना है कि निष्पक्ष, पारदर्शी और सुरक्षित परीक्षा कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है, ताकि योग्य अभ्यर्थियों का चयन बिना किसी बाधा के हो सके।